तलाक के बाद आर्थिक तंगी में फंसी चारू असोपा, एक्टिंग छोड़ ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस शुरू किया

Avatar photo

Published on:

Charu Asopa

Charu Asopa stuck in financial crisis after divorce : एक्ट्रेस चारू असोपा, जो टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘मेरे अंगने में’ जैसे धारावाहिकों से घर-घर में पहचानी जाती थीं, अब एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं।

तलाक और आर्थिक तंगी ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है। अब वह अपने गृहनगर बीकानेर में रहकर ऑनलाइन सलवार-सूट बेच रही हैं और अपनी बेटी जियाना की परवरिश कर रही हैं।

Charu Asopa मुंबई छोड़ बीकानेर पहुंचीं

चारू असोपा ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। 2023 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद चारू अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि मुंबई में रहना उनके लिए आर्थिक रूप से मुमकिन नहीं था। हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये का खर्च आ रहा था, जिसमें किराया और दूसरी आवश्यकताएं शामिल थीं।

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, “मुंबई में रहकर बेटी को नैनी के भरोसे छोड़ना मुझे सही नहीं लगा। इसलिए मैंने सोचा कि अपने घर बीकानेर लौटकर कुछ नया शुरू करूं।”

यह भी पढ़ें : नितांशी गोयल ने रैंप वॉक के दौरान दिखाई सादगी, हेमा मालिनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

ऑनलाइन सूट बेच रहीं चारू, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर चारू का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सलवार सूट बेचते नजर आ रही हैं। कुछ लोग जहां उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनके आत्मनिर्भर बनने की तारीफ भी कर रहे हैं।

इस पर चारू ने करारा जवाब देते हुए कहा, “जब आप कुछ नया शुरू करते हैं, तो संघर्ष तो होता ही है। मैं खुद ऑर्डर ले रही हूं, पैकेज तैयार कर रही हूं और स्टॉक भी मैनेज कर रही हूं।”

बेटी की परवरिश है प्राथमिकता

चारू का कहना है कि वह फिलहाल किसी टीवी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं क्योंकि उनकी प्राथमिकता उनकी बेटी है। वह कहती हैं, “अगर मुझे शूटिंग के लिए कहीं बाहर जाना पड़े, तो मैं जियाना को नानी-नाना के पास छोड़ सकती हूं। यहां मेरा घर है और मैं डिजिटल कॉन्टेंट भी यहीं से शुरू कर सकती हूं।”

राजीव सेन को भेजा था मैसेज

मुंबई छोड़ने से पहले चारू ने अपने पूर्व पति राजीव सेन को मैसेज भेजकर अपने फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, “वह जब चाहें बीकानेर आकर अपनी बेटी से मिल सकते हैं।” तलाक के बाद भी दोनों मिलकर बेटी की देखभाल कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment