आखिर क्यों शादीशुदा धर्मेंद्र को अपना दिल दे बैठीं हेमा मालिनी? 45 साल पुराने राज़ ने सबको चौंका दिया

Avatar photo

Published on:

💔 89 साल के ही-मैन की आख़िरी विदाई में क्यों टूटा पूरा बॉलीवुड? हेमा ने क्या कहा था अपनी शादी पर…

भारत ने अपने पसंदीदा सितारे Dharmendra को खो दिया। 89 साल की उम्र में घर पर अंतिम सांस लेने वाले इस दिग्गज की विदाई ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर दिया। मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर जब अंतिम संस्कार किया गया, तो माहौल इतना भावुक था कि कई बड़े सितारों की आंखें नम हो गईं।

सबसे ज़्यादा दिल तोड़ देने वाला पल वह था, जब उनकी पत्नी Hema Malini रोती हुई नजर आईं। 45 साल का साथ एक पल में यादों में बदल गया। बाहर निकलते समय हेमा जी की आंखों में जो सूना-सा दर्द था, उसने हर देखने वाले का दिल दहला दिया।

Amitabh Bachchan भी अपने करीबी दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उनका चेहरा बेबस, आंखें नम… मानो किसी अपूरणीय कमी का एहसास साफ दिखाई दे रहा था। Salman Khan, सलीम खान, आमिर खान, संजय दत्त समेत तमाम बड़े नाम इस आख़िरी सफर में शामिल हुए।


 जब शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी को लेकर बोली थीं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक रही। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, फिर भी 1980 में उन्होंने हेमा से निकाह किया। इस फैसले को लेकर अक्सर सवाल उठे, लेकिन हेमा जी हमेशा अपने प्यार के साथ अडिग रहीं।

पुराने इंटरव्यू में हेमा जी ने कहा था—
“मुझे उनसे सिर्फ प्यार चाहिए था… न प्रॉपर्टी, न पैसा। वो मेरे लिए हमेशा खड़े रहते थे, बस वही मेरे लिए काफी था।”

हेमा ने यह भी बताया था कि जब उन्होंने पहली बार धर्मेंद्र को देखा था, तो उन्हें लगा कि इतना हैंडसम इंसान उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हुए और रिश्ता शादी तक पहुंच गया।


🕯️ आज वो साथ हमेशा के लिए छूट गया…

24 नवंबर 2025 ने हेमा मालिनी और पूरे देओल परिवार की दुनिया बदल दी। अंतिम संस्कार पर उनकी बेटियां ईशा और अहाना भी बेहद भावुक नज़र आईं। पोते करण देओल भी अपने दादा की विदाई में फूट-फूटकर रो पड़े।

तस्वीरें देखने भर से लगता है—
ही-मैन ने जाते-जाते पूरे देश को रुला दिया।

Previous
How did this post make you feel?

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment