Bihar Home Guard Recruitment 2025: 15,000 पदों पर भर्ती शुरू, बिना परीक्षा होगी चयन प्रक्रिया

Avatar photo

Published on:

Bihar Home Guard

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार में होमगार्ड के 15,000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आज, 27 मार्च से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 है।

Bihar Home Guard भर्ती से जुड़ी अहम बातें

  • कुल पद: 15,000
  • महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें: 5,094
  • अनारक्षित वर्ग: 6,006
  • ईडब्ल्यूएस: 1,495
  • एससी: 2,399
  • एसटी: 159
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 2,694
  • पिछड़ा वर्ग: 1,800
  • लिखित परीक्षा: नहीं होगी
  • चयन प्रक्रिया: केवल फिजिकल टेस्ट के आधार पर

यह भी पढ़ें : NHSRCL भर्ती 2025: 141 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया

बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह से फिजिकल टेस्ट पर आधारित रहेगा।

  1. बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  2. दौड़:
    • पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
    • महिलाओं को 5 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा।
  3. फिजिकल टेस्ट:
    • ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक प्रतियोगिता
    • शारीरिक मापदंडों की जांच
  4. मेडिकल टेस्ट

शारीरिक योग्यता मापदंड

  • पुरुषों की न्यूनतम लंबाई: 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी)
    • पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के पुरुषों के लिए: 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी)
  • महिलाओं की न्यूनतम लंबाई: 153 सेमी
  • पुरुषों का सीना: 31 इंच (79 सेमी) (पूर्णिया और कोसी क्षेत्र के लिए 30 इंच)

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

  • शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को 1 जनवरी 2025 तक 12वीं पास होना अनिवार्य।
  • आयु सीमा:
    • न्यूनतम: 19 वर्ष
    • अधिकतम: 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के तहत छूट)

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और थर्ड जेंडर: ₹200
  • एससी, एसटी और सभी वर्गों की महिलाएं: ₹100

कैसे करें आवेदन?

  1. onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
  3. आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  4. डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन सबमिट करें।
  5. आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

बिहार होमगार्ड भर्ती (Bihar Home Guard) 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। आवेदन से पहले पात्रता मापदंड और अन्य जानकारी ध्यान से पढ़ें।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment