Bihar Board Date Sheet 2026: छात्रों के लिए बड़ी खबर, जल्दी जारी होगी 10वीं–12वीं की डेटशीट
अगर आप बिहार बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा 2026 देने वाले छात्र हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। BSEB जल्द ही बोर्ड एग्जाम का पूरा टाइम टेबल जारी करने वाला है।
पिछले सालों के पैटर्न को देखते हुए, तारीख़ों का ऐलान दिसंबर 2025 के पहले हफ्ते में होने की पूरी संभावना है।
जैसे ही डेटशीट जारी होगी, छात्र इसे इन आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकेंगे:
-
biharboardonline.bihar.gov.in
परीक्षा कब शुरू होगी? (Expected Schedule)
हर साल की तरह इस बार भी परीक्षाएँ दो शिफ्टों में होंगी:
-
पहली शिफ्ट: 9:30 AM – 12:45 PM
-
दूसरी शिफ्ट: 1:45 PM – 5:00 PM
2025 में
-
12वीं की परीक्षा: 1 फरवरी से 15 फरवरी
-
10वीं की परीक्षा: 17 फरवरी से 25 फरवरी
इसी के आधार पर माना जा रहा है कि 2026 की परीक्षा भी फरवरी के पहले–दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती है।
कैसे डाउनलोड करें Bihar Board Date Sheet 2026?
आधिकारिक वेबसाइट जाएँ: biharboardonline.bihar.gov.in
होमपेज पर जाएँ और
-
“Class 10 Date Sheet 2026” या
-
“Class 12 Date Sheet 2026”
के विकल्प पर क्लिक करेंटाइम टेबल आपका PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा
इसे भविष्य के लिए सेव कर लें
पिछले वर्षों का रिज़ल्ट ट्रेंड: बढ़ती सफलता की कहानी
बिहार बोर्ड के नतीजे पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुए हैं।
2025 में प्रेरणादायक उदाहरण देखने को मिले:
-
कारपेंटर की बेटी ने 10वीं में 98% मार्क्स लाकर टॉप किया
-
ऑटो ड्राइवर की बेटी ने 95% के साथ टॉप रैंक हासिल की
क्लास 12 की बात करें, तो पास प्रतिशत इस प्रकार रहा:
-
2024: 87.21%
-
Arts: 86.15%
-
Commerce: 94.88%
-
Science: 87.80%
-
-
2023: 82.74%
-
2022: 80.15%
-
2021: 78.05%
-
2019: 79.76%
इन आंकड़ों से साफ है कि बिहार बोर्ड के छात्र लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्रों को अभी क्या करना चाहिए?
अपनी तैयारी को तेज करें
पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें
टाइम टेबल आने तक हर विषय के लिए एक सटीक रूटीन बनाएं
मोबाइल से दूरी रखें और पढ़ाई पर फोकस करें
ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करें
टाइम टेबल किसी भी दिन जारी हो सकता है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
जल्दी जारी होगी डेटशीट — तैयार रहें!
BSEB द्वारा दी गई जानकारी व पिछले वर्षों के पैटर्न के अनुसार, तारीख़ों का ऐलान दिसंबर की शुरुआत में लगभग तय माना जा रहा है। जैसे ही नोटिफिकेशन आएगा, मैं आपको तुरंत अपडेट कर दूँगी







