भूल चूक माफ़ ट्रेलर रिलीज़: शादी से पहले टाइम लूप में फंसी राजकुमार राव की लव स्टोरी

Avatar photo

Published on:

Bhool Chuk Maaf

Bhool Chuk Maaf Trailer Release : राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल चूक माफ़ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। टाइम लूप की अनोखी अवधारणा पर आधारित इस फिल्म की कहानी शादी से ठीक पहले के एक दिन में अटक जाती है – और यही ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

क्या है Bhool Chuk Maaf फिल्म की कहानी?

वाराणसी की पृष्ठभूमि पर बनी इस रोमांटिक-कॉमेडी में रंजन (राजकुमार राव) एक रोमांटिक युवक है, जो सरकारी नौकरी हासिल कर अपनी प्रेमिका तितली (वामिका गब्बी) से शादी करना चाहता है।

सबकुछ सही चल रहा होता है, लेकिन हल्दी की रस्म के दिन अचानक रंजन एक टाइम लूप में फंस जाता है। वह हर बार उसी दिन पर लौट आता है – और यहीं से शुरू होता है कहानी में सस्पेंस और हास्य का तड़का।

यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं

ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। एक यूजर ने लिखा, “भैया ने तो पूरी फिल्म ही ट्रेलर में दिखा दी!” वहीं दूसरे ने कहा, “हंसी कंट्रोल नहीं हो रही, मजेदार ट्रेलर है।”

कई लोग राजकुमार राव के एक्सप्रेशन्स और टाइम लूप कॉन्सेप्ट की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे “मैडॉक फिल्म्स की एक और क्रिएटिव कोशिश” बताया।

यह भी पढ़ें : तलाक के बाद आर्थिक तंगी में फंसी चारू असोपा, एक्टिंग छोड़ ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस शुरू किया

स्टारकास्ट और रिलीज डेट

फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव और इश्तियाक खान जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। भूल चूक माफ़ (Bhool Chuk Maaf) 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

राजकुमार राव बोले- पैसा जुनून का उपोत्पाद है

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा कि वे सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं करते। “मैं अपने निर्माताओं पर बोझ नहीं डालना चाहता। पैसा मेरे जुनून का उपोत्पाद है। मैं किरदारों की गहराई को प्राथमिकता देता हूं,” उन्होंने कहा।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment