बरखा बिष्ट ने पति इंद्रनील सेनगुप्ता पर लगाया धोखे का आरोप, बोलीं – “अब भी है प्यार, लेकिन सम्मान का नहीं पता”

Avatar photo

Published on:

Barkha Bisht

Barkha Bisht : बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी 15 साल चली, लेकिन 2022 में दोनों अलग हो गए। अब, पहली बार बरखा ने अपने तलाक और पूर्व पति की बेवफाई पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शादी बचाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार चीजें खराब होती गईं।

पति ने दिया धोखा, फिर बेटी से भी तोड़ा रिश्ता

बरखा ने बताया कि वह शादी बचाने के लिए दो साल तक संघर्ष करती रहीं। उन्होंने कहा, “इंद्रनील ने शादी से बाहर निकलने का फैसला उन कारणों से किया, जो सिर्फ उसे पता हैं। अगर यह मेरे हाथ में होता, तो मैं आज भी शादीशुदा होती।”

तलाक के बाद की मुश्किलों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंद्रनील ने न सिर्फ उन्हें बल्कि उनकी बेटी मीरा को भी छोड़ दिया। बरखा ने कहा, “लोग सोचते हैं कि मैं अपनी बेटी को उससे मिलने नहीं देती, लेकिन ऐसा नहीं है। अब मीरा को भी फर्क नहीं पड़ता।”

यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन विधेयक 2024: लोकसभा में पारित, राज्यसभा में सियासी संग्राम तय

“अब भी है प्यार, लेकिन सम्मान का नहीं पता”

बरखा ने स्वीकार किया कि वह अब भी इंद्रनील से प्यार करती हैं। उन्होंने कहा, “मैं सम्मान के बारे में नहीं जानती, लेकिन प्यार के बारे में जानती हूं। मैंने अपनी ज़िंदगी के 15 खूबसूरत साल उनके साथ बिताए हैं।”

बंगाली एक्ट्रेस ईशा साहा संग अफेयर की चर्चा

Barkha Bisht ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने इंद्रनील से ईशा साहा संग अफेयर की अफवाहों के बारे में पूछा, तो उनका जवाब संतोषजनक नहीं था। उन्होंने कहा, “इंद्रनील ने एक विकल्प चुना। शायद अब वह इसे सही ठहरा सकते हैं, लेकिन मेरे लिए यह रिश्ता अब खत्म हो चुका है।”

तलाक के बाद टूटा भरोसा

बरखा ने कहा कि तलाक के बाद उनके लिए लोगों पर भरोसा करना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा, “दिल का टूटना शारीरिक दर्द जैसा महसूस होता है। यह एक ऐसा अनुभव था जिससे मुझे गुजरना पड़ा।”

अब बरखा अपनी बेटी के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment