Bagwani Sarkari Yojana 2024 : गांव में बागवानी के शौक रखने वाले लोगों के पास जगह बहुत होती है बागवानी के लिए खेती-बाड़ी के लिए लेकिन शहर के लोगों के पास इतनी जगह नहीं होती कि वह बागवानी कर सके पर कुछ लोग बागवानी के शौक रखने वाले लोग घर की छत पर पौधे लगाते हैं छत या बालकनी में अच्छे-अच्छे फल- फूल जो सजावटी पौधे होते है उन्हें लगाते हैं
अगर आप बागवानी करने के शौकीन है और आप बिहार के रहने वाले हैं तो आपको फायदा मिलेगा सरकार की तरफ से, फिलहाल बिहार सरकार ने राज्य की कई शहरों में ‘छत पर बागवानी’ योजना शुरू की जिसके तहत अगर आप अपने घर की छत पर फल सब्जी या अन्य पौधों की बागवानी करते हैं तो आपको इन सब के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी और यह सब करने से आपका शौक तो पूरा होगा ही साथ ही आपको सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा
कुछ लोग जो बागवानी का शौक रखते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है और वह बागवानी करना चाहते हैं तो आप सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी से यह शौक पूरा कर सकते हैं सरकार का इस योजना(Bagwani Sarkari Yojana 2024) को लाने का उद्देश्य है कि शहर के घरों में सब्जी -फल आदि की बागवानी को बढ़ावा देना है
सरकार(Bagwani Sarkari Yojana 2024) इस योजना को दो भागों में चला रही है पहली है गमले की योजना और दूसरी है फार्मिंग बेड योजना का फायदा अभी सिर्फ पटना के शहरी क्षेत्र में पटना ,सदर, दानापुर, खगौल ,फुलवारी, गया ,भागलपुर और मुजफ्फरपुर के निवासियों को ही मिलेगा
Bagwani Sarkari Yojana 2024 क्या है
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही छत पर बागवानी योजना के माध्यम से बिहार के लोगों को यह लाभ मिलेगा और इस योजना के माध्यम से घर की छत पर बागवानी करना है तो आपको 75% सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलेगी
अगर आप ₹10000 का खर्चा छत पर बागवानी के लिए कर रहे हैं तो सरकार की तरफ से आपको 7500 की राशि दी जाएगी सरकार बागवानी योजना दो भागों में लेकर आई है पहली ‘गमले की योजना’ और दूसरी है ‘फार्मिंग बेड योजना’
गमले की योजना
गमले की योजना के तहत छत पर फल सब्जी उगाने के लिए उन्हें 75% सब्सिडी मिलेगी और₹10000 खर्च करने पर सरकार आपको 7500 की सब्सिडी देगी लाभार्थी को सिर्फ ₹2500 ही खर्च करने होंगे इसका लाभ संस्थाओं को नहीं मिलेगा और कोई भी लाभार्थी अधिकतम 5 यूनिट तक ही इसका लाभ ले सकेगा
फार्मिंग बेड योजना
इस फार्मिंग बेड योजना में वह लोग लाभ ले सकेंगे जिनके पास अपने घर या अपने अपार्टमेंट के छत पर 300 वर्ग फीट खाली जगह है इसमें 300 वर्ग फीट में ₹50000 की लागत पर 75% सब्सिडी यानी 37500 की राशि मिलेगी और इसमें बचे हुए 12500 लाभार्थी को देने होंगे
इन पौधों को लगाने पर मिल रही है सब्सिडी
- अमरूद ,आम, नींबू ,केला ,सेब ,बैर फलों के पौधे लगाने पर आपको सब्सिडी मिलेगी
- इनडोर प्लांट्स में एरेका पाम ,रबर प्लांट ,स्नेक प्लांट ,मोरपंखी ,क्रोटन, क्रिसमस प्लांट, फिक्स पांडा, सिंगोनियम ,मनी प्लांट जैसे पौधों के लिए सब्सिडी मिलेगी
- औषधीय पौधे जैसे पुदीना, तुलसी, एलोवेरा ,अश्वगंधा, स्टीविया ,कड़ी पत्ता लेमनग्रास
- रंग बिरंगे फूल जैसे गुलाब ,अपराजिता ,गंधराज ,चांदनी आदि की फार्मिंग के लिए सब्सिडी मिलेगी
Bagwani Sarkari yojana 2024 में कैसे करें आवेदन
अगर आप भी अपने घर पर बागवानी करना चाहते हैं और इस बागवानी का फायदा भी लेना चाहते हैं तो यह आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही कर सकते हैं ऑनलाइन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वही ऑफलाइन के लिए आप किसी भी नजदीकी कृषि केंद्र पर भी आवेदन कर सकते हैं वहां पर आप अपने सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन फार्म को भरकर जमा कर दें बाकी की सारी जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं