Awarapan 2: Emraan Hashmi के टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट!

Avatar photo

Published on:

Awarapan 2

बॉलीवुड में इन दिनों री-रिलीज़ और सीक्वल का दौर चल रहा है, और अब ऐसा लग रहा है कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की पॉपुलर फिल्म “Awarapan” का दूसरा पार्ट भी इसी लिस्ट में शामिल होने वाला है। हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

क्या सच में आ रही है ‘Awarapan 2’?

इमरान हाशमी ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें उनका किरदार एक पिंजरे में कबूतर पकड़े हुए दिख रहा है, और बैकग्राउंड में उनकी आवाज़ सुनाई देती है—
“मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है। किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी जिंदगी है।”

इसके बाद ‘फिर आओ’ गाने की धुन बजती है और इमरान के हाथों में खून से सनी बंदूक नजर आती है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में सिर्फ दो शब्द लिखे— “जुम्मा मुबारक।”

बस फिर क्या था, फैंस इस पोस्ट पर टूट पड़े और सवालों की बौछार कर दी—

  • “Awarapan 2 आ रही है?”
  • “इमरान हाशमी वापस आ गए हैं, बॉलीवुड के असली बादशाह!”
  • “रिलीज़ डेट कब है?”

यह भी पढ़ें : Kareena Kapoor और Shahid Kapoor ने IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया रीयूनियन, वायरल हुआ वीडियो

फिल्म के मेकर्स ने क्या कहा?

Awarapan के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट पहले ही इस फिल्म के री-रिलीज़ को लेकर चर्चा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दर्शकों से इस फिल्म की दोबारा रिलीज़ के लिए लगातार अनुरोध मिल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने Awarapan 2 को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

मुकेश भट्ट ने कहा—
“मैं हर जगह से यही सुन रहा हूं। हां, लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं, लेकिन मैं सिर्फ वही फिल्में बनाना पसंद करता हूं, जिनकी लोग सच में डिमांड करते हैं।”

क्या Awarapan 2 की उम्मीद की जा सकती है?

फिलहाल, इमरान हाशमी या फिल्म के मेकर्स की तरफ से Awarapan 2 को लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है। लेकिन इमरान के पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल जरूर मचा दी है।

अगर यह फिल्म सच में बनती है, तो यह इमरान हाशमी के करियर की सबसे बड़ी वापसी साबित हो सकती है। उनकी पिछली फिल्मों को देखते हुए फैंस उन्हें फिर से इंटेंस एक्शन और इमोशनल स्टोरी के साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

अब देखना यह है कि इमरान का यह पोस्ट सिर्फ फैंस के लिए एक यादगार इशारा था, या सच में “Awarapan 2” बनने वाली है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment