आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके आगरा स्थित आवास पर धावा बोल दिया।
गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
करणी सेना ने बुलडोजर से किया हमला
करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास तक पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए। गेट तोड़ने का प्रयास किया गया और कुछ कार्यकर्ता जबरन अंदर घुस गए। उन्होंने वहां तोड़फोड़ की, कुर्सियां और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।
घटना में कई पुलिसकर्मी घायल
प्रदर्शन के दौरान करणी सेना और पुलिस के बीच झड़प हो गई। लाठीचार्ज के बावजूद प्रदर्शनकारी उग्र बने रहे, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद प्रशासन ने सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
सपा सांसद के बयान पर मचा बवाल
रामजी लाल सुमन(Ramji Lal Suman) ने संसद में कहा था कि राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाकर गद्दारी की थी। इस बयान पर करणी सेना ने नाराजगी जताई और सांसद से माफी की मांग की। करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल मकराणा ने चेतावनी दी कि जब तक सुमन माफी नहीं मांगते, प्रदर्शन जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान हंगामा
बवाल के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगरा में थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। हालात पर काबू पाने के लिए सांसद के आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।