अल्लू अर्जुन और एटली की जोड़ी का धमाका: फिल्म AA22 x A6 का भव्य ऐलान

Avatar photo

Published on:

Atlee

Atlee joined hands with Allu Arjun : मुंबई, 08 अप्रैल (लाइव 7) | ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन और ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली एक साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म AA22 x A6 के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। इस साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म की आधिकारिक घोषणा अल्लू अर्जुन के 43वें जन्मदिन के मौके पर की गई।

सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो एक्स (Twitter) पर जारी किया गया, जिसमें अल्लू अर्जुन और एटली एक साथ प्रोजेक्ट की प्लानिंग करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म अल्लू अर्जुन की 22वीं और Atlee की 6वीं फिल्म है, इसलिए इसे फिलहाल AA22 x A6 के नाम से पेश किया गया है।

इंटरनेशनल लेवल का वीएफएक्स और टेक्निकल टीम

वीडियो में देखा गया कि फिल्म के लिए लॉस एंजेलिस के आयरनहेड स्टूडियोज और लोला वीएफएक्स जैसे नामी हॉलीवुड स्टूडियोज को शामिल किया गया है। VFX एक्सपर्ट जोस फर्नांडीज और जेम्स मैडिगन भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं, जो पहले स्पाइडर-मैन, आयरन मैन और जीआई जो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कैसे पहचानें असली और नकली शहद? मिलावटी शहद से सेहत को हो सकते हैं गंभीर नुकसान

फिल्म में क्या होगा खास?

फिल्म एक ऐतिहासिक सिनेमाई अनुभव के रूप में पेश की जा रही है जिसमें भारतीय संस्कृति और वैश्विक अपील का अनूठा मेल होगा। अल्लू अर्जुन वीडियो में 360-डिग्री 3D स्कैनिंग जैसी एडवांस्ड तकनीक का हिस्सा बनते दिखे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का स्तर बेहद ऊंचा होने वाला है।

डायरेक्टर एटली(Atlee) ने कहा, “यह वह फिल्म है जिसे बनाने का मैंने हमेशा सपना देखा था।” वहीं अल्लू अर्जुन इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित नजर आए और इसे अपने करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक बताया।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment