31 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेगा ‘अंदाज़ अपना अपना’, सलमान-आमिर की जोड़ी फिर दिखेगी साथ

Avatar photo

Published on:

Andaz Apna Apna

Andaz Apna Apna : बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक अंदाज़ अपना अपना अब एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। साल 1994 में रिलीज़ हुई ये फिल्म 25 अप्रैल 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में री-रिलीज की जाएगी। फिल्म का नया ट्रेलर भी सलमान खान और अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज़ दिया है।

ट्रेलर ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट

सलमान खान ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “अमर प्रेम का अंदाज़ वापस आ गया है…”. वहीं अजय देवगन ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए फिल्म को “दोस्ती का बोनस और कॉमेडी का जैकपॉट” बताया। इस ट्रेलर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह जगा दिया है।

फिल्म की कहानी और कास्ट

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान ने दो मस्तीखोर लड़कों – अमर और प्रेम – का किरदार निभाया है, जो एक अमीर लड़की रवीना (रवीना टंडन) को पाने की होड़ में लग जाते हैं।

उनके साथ करिश्मा कपूर, परेश रावल (डबल रोल में), और शक्ति कपूर (क्राइम मास्टर गोगो के किरदार में) जैसे शानदार कलाकार भी फिल्म में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : हज 2025 से पहले सऊदी अरब का बड़ा कदम: भारत समेत 14 देशों के वीजा पर अस्थायी रोक

कल्ट क्लासिक लेकिन एवरेज कमाई

हालांकि रिलीज के वक्त फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। करीब 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 8 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन समय के साथ यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई और इसके डायलॉग्स आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं।

4K में रीमास्टर्ड होगी फिल्म

विनय पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म अब 4K रिजोल्यूशन और डॉल्बी 5.1 साउंड में रीस्टोर कर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ की जा रही है। फिल्म के मेकर्स का कहना है कि “पागलपन को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए!”

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment