शादी के आठ साल बाद जहीर-सागरिका के घर आया नन्हा मेहमान, बेटे का नाम रखा फतेहसिंह खान

Avatar photo

Published on:

Zaheer khan

A little guest arrived at Zaheer khan-Sagarika’s house : क्रिकेटर जहीर खान और अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने शादी के आठ साल बाद अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे का स्वागत किया है। इस जोड़ी ने 16 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो के साथ इस खबर को साझा किया। कपल ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है।

ब्लैक एंड वाइट पारिवारिक तस्वीर में Zaheer khan अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं, जबकि सागरिका उनके कंधों पर अपने हाथ रखे हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया, “प्यार, कृतज्ञता और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।”

यह भी पढ़ें : यूपी: सीएसजेएमयू बना शैक्षणिक नवाचार का केंद्र, हेल्थ साइंस पाठ्यक्रम से लेकर फिल्ममेकिंग तक का विस्तार

इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। अंगद बेदी ने लिखा, “वाहेगुरु”, हरभजन सिंह ने कहा, “आप दोनों को बधाई”, और सुरेश रैना, डायना पेंटी, हुमा कुरैशी जैसे सितारों ने भी शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि सागरिका और जहीर की शादी नवंबर 2017 में हुई थी। दोनों ने 2016 में युवराज सिंह की शादी के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। सागरिका ने हाल ही में बताया कि शुरुआत में जहीर खान उनसे बात करने में हिचकते थे, लेकिन अंगद बेदी की वजह से दोनों करीब आए और फिर शादी की।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जहीर खान(zaheer khan) आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर हैं, जबकि सागरिका घाटगे ‘चक दे! इंडिया’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी सिनेमा और टीवी रियलिटी शोज़ में भी काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment