Tere Ishk Mein: धांसू परफॉर्मेंस से छाए Dhanush और Kriti Sanon, फैंस बोले— ‘इमोशन, म्यूज़िक और मैजिक सब कुछ है यहां’
‘तेरे इश्क में’ आखिरकार थिएटर्स में पहुंच चुकी है और रिलीज़ के बस कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। फिल्म के डायरेक्टर Aanand L Rai ने इस बार बनारस की रूहानी पृष्ठभूमि पर एक इमोशनल और इंटेंस लवस्टोरी परोसी है, जिसमें शंकर और मुक्ति की कहानी दर्शकों को भीतर तक छू रही है।
पहले ही दिन से लोगों की जुबान पर दो नाम छाए हुए हैं—धनुष और कृति सेनन। फिल्म में धनुष ने शंकर के किरदार को इतने दर्द, जुनून और सच्चाई के साथ निभाया है कि दर्शक थिएटर से बाहर निकलकर भी उस इमोशन से बाहर नहीं आ पा रहे। वहीं कृति सेनन ने मुक्ति के रूप में ऐसा परफॉर्मेंस दिया है जिसे कई दर्शक उनके करियर का सबसे बेहतरीन अभिनय बता रहे हैं।
संगीत की बात करें तो A.R. Rahman का म्यूजिक फिल्म का दिल बन चुका है—हर धुन कहानी के इमोशन को और गहराई देता है। सोशल मीडिया पर दर्शक बार-बार लिख रहे हैं कि “फिल्म खत्म होने के बाद भी गाने दिमाग में गूंजते रहते हैं।”
दूसरी तरफ, फिल्म की रिलीज के दौरान एक और चीज खूब चर्चा में रही—धनुष और एक्ट्रेस Mrunal Thakur का कॉमेंट सेक्शन वाला वायरल पल। धनुष ने बनारस की अपनी फिल्मी जर्नी की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिस पर मृणाल ने कमेंट करते हुए लिखा—“क्या खूबसूरत सफर है… ब्लॉकबस्टर!! कल्ट!! लेगेसी!!” उनके इस मैसेज ने फैंस का ध्यान खींच लिया, खासकर तब जब दोनों के डेटिंग की अफवाहें कुछ समय से चल रही थीं।
कुल मिलाकर दर्शकों का कहना है कि कहानी भले थोड़ी अनइवन लगे, लेकिन परफॉर्मेंस, कैमिस्ट्री और म्यूज़िक फिल्म को एक दमदार अनुभव बनाते हैं। कई लोगों ने इसे “वीकेंड की बेस्ट वॉच” बताया है।







