Kapil Sharma का नया धमाका! जो किसी ने सोचा भी नहीं था – फैंस हुए हैरान!

Avatar photo

Published on:

Kapil Sharma फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं, और इस बार पहले से भी ज्यादा कॉन्फ्यूजन, कॉमेडी और शादी वाला हंगामा लेकर। Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। दर्शक भी हैरान हैं कि आखिर Kapil इस बार किस मुसीबत में फँस गए!

फिल्म का ट्रेलर शुरू होता है Kapil के एक प्रीस्ट को अपनी ‘दुर्दशा’ सुनाने से—कैसे इश्क में पड़े-पड़े वो एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन अलग-अलग धर्मों की महिलाओं से शादी कर बैठे। असली ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि पुलिस भी उसी आदमी की तलाश में है जो तीन शादी कर चुका है और चौथी की तैयारी में है। अब Kapil का बस एक ही मिशन है—इस मुसीबत से किसी तरह बाहर निकलना… लेकिन ट्रेलर देखकर लगता है कि कहानी अभी और उलझने वाली है।

फिल्म में Kapil Sharma के साथ पूरा धमाकेदार स्टारकास्ट है—Manjot Singh, Hira Warina, Tridha Choudhary, Parul Gulati और Ayesha Khan जैसी नई चेहरे कहानी में ताज़गी लाते हैं। वहीं Asrani ji, Akhilendra Mishra, Vipin Sharma, Sushant Singh, Jamie Lever, Smita Jaykar और Supriya Shukla जैसे अनुभवी कलाकार कॉमेडी को और मजबूत बनाते हैं।

ट्रेलर में नज़र आने वाले सीक्वेंसेज़ में हर तरह की शादी दिखाई गई है—निकाह, फेरे, vows… यानी एक ही फिल्म में तीन-तीन धर्मों की शादियों का तड़का! रंग-बिरंगे सॉन्ग, मज़ेदार गलतफ़हमियाँ, तेज़ रफ़्तार कॉमेडी और Abbas-Mustan की trademark ट्विस्ट—सब मिलकर film को एक फुल-ऑन family entertainer बनाते हैं।

Kapil शर्मा खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा—“4 wives…!! Don’t try this at home!” Fans को भी उनकी कॉमिक टाइमिंग देखकर लगता है कि ये फिल्म 2025 की सबसे मजेदार फिल्मों में से एक हो सकती है।

Directed by Anukalp Goswami, यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ट्रेलर देखकर एक बात साफ है—इस बार कहानी बड़ी है, पागलपन ज़्यादा है और Kapil Sharma के साथ हंसी की गारंटी भी डबल है!

Previous
How did this post make you feel?

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment