कौन हैं सारा अर्जुन? वह 20 साल की अभिनेत्री जिनकी तुलना रणवीर सिंह ने Dakota Fanning से कर दी
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर का ट्रेलर जैसे ही रिलीज़ हुआ, सबसे ज्यादा चर्चा दो नामों की होने लगी — रणवीर सिंह और उनकी 20 साल की को-स्टार सारा अर्जुन की। फिल्म में कई बड़े सितारे हैं, लेकिन सारा की मौजूदगी ने लोगों का ध्यान खास तौर पर अपनी ओर खींचा है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर ने सारा की जितनी तारीफ़ की, उसे सुनकर यह साफ़ हो गया कि यह डेब्यू साधारण नहीं होने वाला। रणवीर ने सारा की तुलना हॉलीवुड की चाइल्ड प्रोडिजी Dakota Fanning से तक कर दी और उन्हें “सबसे फाइन कलाकारों में से एक” कहा जिनके साथ उन्होंने कभी स्क्रीन शेयर की है।
सारा अर्जुन कौन हैं? जानिए उनकी कहानी
1. 2005 में जन्म, फिल्मी बैकग्राउंड
सारा अर्जुन, अभिनेता राज अर्जुन की बेटी हैं। राज अर्जुन को ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में निभाए गए निगेटिव किरदार फारूख मलिक से सबसे ज्यादा पहचान मिली।
2. 18 महीने की उम्र से कैमरे के सामने
सारा ने अपने करियर की शुरुआत महज़ 18 महीने की उम्र में एक टीवी एड से की थी। इसके बाद वह एक लोकप्रिय बाल कलाकार बन गईं और 100 से ज़्यादा विज्ञापनों में नज़र आईं।
3. 6 साल की उम्र में राष्ट्रीय पहचान
तमिल फिल्म देइवा थिरुमगल में “नीला” का किरदार सारा को देशभर में पहचान दिला गया। फिल्म में उनके पिता का किरदार साउथ सुपरस्टार विक्रम ने निभाया था।
4. हिंदी, तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम
सारा ‘एक थी डायन’ से हिंदी फिल्मों में आईं और इसके बाद तमिल, तेलुगु व हिंदी भाषा की कई फिल्मों में नजर आईं।
उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं:
-
सैवम
-
सांड की आंख
-
पोन्नियिन सेलवन (PS–1, PS–2)
यानी उनकी उम्र कम है, लेकिन अनुभव किसी सिनियर कलाकार से कम नहीं।
रणवीर सिंह ने की जमकर तारीफ — “ये तो बचपन से प्रोडिजी है”
इवेंट में रणवीर सिंह ने कहा:
“Sara here is a prodigy… Much like Dakota Fanning in Hollywood.
It feels like she has done 50 films before this.
You are one of the finest actors that I have shared the screen with.”
रणवीर ने ये भी बताया कि सारा ने Mani Ratnam की फिल्मों में काम किया है और वह उनके साथ काम करके “बेहतर” दिखते हैं।
धुरंधर में काम करने पर सारा की भावुक प्रतिक्रिया
सारा ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा:
“मेरे लिए यह किसी वरदान से कम नहीं।
मैं बचपन से ऐसा मौका पाने का सपना देखती थी।
सब मेरे साथ इतने अच्छे रहे कि मैं आज भी यकीन नहीं कर पा रही हूँ।”
निर्माता ज्योति देशपांडे ने भी कहा कि सारा फिल्म की “धुरंधरों में से एक” हैं।
1300 ऑडिशन के बाद सारा का चयन!
फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने बताया कि इस किरदार के लिए 1,300 से ज्यादा ऑडिशन लिए गए थे और सारा को चुना गया क्योंकि वह “बेहद नैचुरल, टैलेंटेड और रॉकस्टार बनने वाली अभिनेत्री” हैं।
फिल्म की रिलीज़ डेट
धुरंधर को Aditya Dhar ने लिखा और निर्देशित किया है और यह 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फिल्म में Ranveer Singh, Sanjay Dutt, Arjun Rampal, R. Madhavan और Akshaye Khanna जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।







