गौरव खन्ना फ्रीज़… फिर भी किस? आकांक्षा ने बिग बॉस में मचा दिया धमाल!

Avatar photo

Published on:

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना और पत्नी आकांक्षा का रोमांटिक रीयूनियन वायरल, ‘एडल्ट Kiss’ वाली लाइन ने बढ़ाई हलचल

Bigg Boss 19 का फैमिली वीक हमेशा से फैंस का पसंदीदा सेगमेंट रहा है, और इस बार भी घर के अंदर इमोशन्स का तूफ़ान देखने को मिल रहा है। टीवी एक्टर गौरव खन्ना, जो अपनी शांत और समझदार छवि के लिए जाने जाते हैं, पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला से मिलने के लिए बेताब थे। अब आखिरकार वह पल आ ही गया जिसकी उन्हें सबसे ज़्यादा प्रतीक्षा थी।

शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि आकांक्षा जब बिग बॉस के घर में प्रवेश करती हैं तो गौरव उन्हें देखकर भावुक हो जाते हैं, लेकिन उसी समय बिग बॉस उन्हें ‘फ्रीज़’ कर देते हैं। गौरव स्थिर खड़े रह जाते हैं, जबकि आकांक्षा मज़ाकिया अंदाज़ में बिग बॉस पर नाराज़ होने लगती हैं।

यही नहीं, प्रोमो का सबसे मज़ेदार और वायरल होने वाला हिस्सा वह है जब आकांक्षा बिग बॉस से कहती हैं—
“गौरव को अनफ्रीज़ करो, वरना मैं एडल्ट वाली पप्पी दे दूँगी।”
इस लाइन पर घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट ज़ोर से चीयर करने लगते हैं। बिग बॉस तुरंत अनफ्रीज़ नहीं करते, तो आकांक्षा आगे बढ़ती हैं और किस करने का नाटक करती हैं, जिससे माहौल और भी हंसी-ठिठोली से भर जाता है।

इसी बीच घर में और भी परिवारवालों की एंट्री देखने को मिलेगी। खबर है कि फरहाना भट्ट की माँ भी घर में आएंगी और वे गौरव को शुक्रिया कहेंगी कि उन्होंने फरहाना को गेम में वापस लाने में मदद की। उन्होंने यह भी माना कि फरहाना ने उन्हें सिर्फ़ “टीवी एक्टर” कहकर छोटा बताया, जो ग़लत था।

इसके अलावा, आने वाले एपिसोड्स में अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक, शहबाज बदेशा के कज़िन करणवीर, मालती चाहर के पिता और तान्या मित्तल के भाई भी घर में प्रवेश करते दिखाई देंगे।

फैमिली वीक के चलते घर में प्यार, इमोशन, हंसी और सरप्राइज़ का पूरा पैकेज देखने को मिल रहा है। गौरव और आकांक्षा का यह प्यारा पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे शो के सबसे क्यूट मोमेंट्स में से एक बता रहे हैं।

Previous Next
How did this post make you feel?

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment