हार्दिक पांड्या ने की नए रिश्ते की पुष्टि – मॉडल महीका शर्मा के साथ नजर आए
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरकार अपनी नई रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी है। शादी टूटने के करीब एक साल बाद, उन्होंने 24 साल की मॉडल और एक्ट्रेस महीका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया।
हार्दिक ने अपने बर्थडे से ठीक पहले इंस्टाग्राम स्टोरी में महीका के साथ एक प्यारी सी बीच फोटो शेयर की। तस्वीर में हार्दिक आरामदायक लुक में दिखाई दे रहे थे, जबकि महीका सफेद शर्ट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आईं। पोस्ट के साथ हार्दिक ने महीका को टैग करते हुए एक “ईविल आई” इमोजी भी डाली, जिससे फैन्स को समझ आ गया कि ये सिर्फ अफवाह नहीं, बल्कि सच्चाई है।
दोनों को हाल ही में एक साथ वेकेशन पर जाते भी देखा गया था। फैन्स ने सोशल मीडिया पर इस नई जोड़ी के लिए बधाइयों की बौछार कर दी।
कौन हैं महीका शर्मा?
महीका एक जानी-मानी मॉडल और इंफ्लुएंसर हैं, जिन्होंने ELLE और Grazia जैसी फेमस मैगज़ीन के कवर पर जगह बनाई है। उन्हें हाल ही में “मॉडल ऑफ द ईयर” का अवॉर्ड भी मिल चुका है। वे मशहूर डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा और अनिता डोंगरे के लिए भी काम कर चुकी हैं।
वहीं, हार्दिक की पहली पत्नी नतासा स्टेनकोविक से 2024 में तलाक हो गया था। दोनों ने 2020 में शादी की थी और उनके एक बेटे अगस्त्या हैं। अब हार्दिक ने अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर दिया है।