29 वर्षीय प्रवीना “वीणा” सिंह को कल रात मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2025 का ताज पहनाया गया। उन्होंने यह खिताब राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में अपने चौथे प्रयास में जीता, और यह मुकाम हासिल करने वाली पहली थाई-भारतीय सुंदरी बन गईं। अब वीणा इस नवंबर में बैंकॉक में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस जीत के बाद उनके सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई और उनके संघर्ष की कहानी ने कई लोगों को प्रेरित किया। जूरी ने उनके आत्मविश्वास और मंच पर शानदार प्रस्तुति की जमकर तारीफ की। वहीं, भारत से 18 अगस्त को मनिका विश्वकर्मा ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है, जिससे दोनों देशों में उत्साह का माहौल है।
भारतीय मूल की महिला बनी पहली मिस यूनिवर्स थाईलैंड
by Priya Parmar
Published on:

How did this post make you feel?