फैटी लिवर डिज़ीज़, जिसे नॉन-अल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिज़ीज़ (NAFLD) भी कहा जाता है, आजकल एक “साइलेंट एपिडेमिक” मानी जाती है क्योंकि यह धीरे-धीरे विकसित होती है और शुरुआती चरण में कोई बड़े लक्षण दिखाई नहीं देते। हालांकि, शुरुआती अवस्था में भी शरीर कुछ हल्के संकेत जरूर देता है, खासकर रात के समय, जिन्हें पहचानकर समय रहते बचाव किया जा सकता है। समय रहते इन लक्षणों को पहचानने से आगे चलकर गंभीर समस्याएं जैसे सिरोसिस या लिवर फेलियर से बचा जा सकता है।
-
1 पेट में दर्द (खासकर रात में)
पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में दर्द या भारीपन महसूस होना फैटी लिवर का आम संकेत है। कई लोगों को यह दर्द रात में ज्यादा महसूस होता है, जिससे नींद में खलल पड़ सकता है।
-
2 रात के खाने में भूख न लगना
शाम या रात के खाने के समय अचानक भूख कम हो जाना भी लिवर के अस्वस्थ होने का संकेत हो सकता है। अगर यह लंबे समय तक बना रहे, तो वजन कम होने और कुपोषण की समस्या हो सकती है।