गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने महिला थाने में अपने पति के खिलाफ हैरान कर देने वाली शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे ज़बरदस्ती बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसी दिखने और बनने के लिए मजबूर करता था।
इसके लिए वह रोज़ाना तीन-तीन घंटे तक एक्सरसाइज करने का दबाव डालता और जिस दिन वह इतना वर्कआउट नहीं करती, तो उसे भूखा रखता। महिला का कहना है कि पति की ये ज़िद उसके लिए अब जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द बन गई है।