क्या आप जानते हैं भारत का ये कोना जहाँ न कुत्ता है… न साँप!
सोचिए… आप घूमने किसी जगह पर जाएँ और वहाँ न तो एक भी कुत्ता दिखे और न ही कहीं कोई साँप! सुनने में अजीब लगता है न? लेकिन ये सच है।
भारत में एक ऐसी जगह है, जहाँ कुत्ते पालना पूरी तरह से बैन है और वहाँ एक भी साँप नहीं पाया जाता। जी हाँ, आपने सही सुना – No Dogs, No Snakes!
हम बात कर रहे हैं लक्षद्वीप की – वही खूबसूरत द्वीपसमूह जहाँ की सफेद रेत, नीला समंदर और कोरल रीफ हर किसी को अपनी तरफ खींच लेती है।
लेकिन यहाँ की एक सबसे अनोखी बात है –
लक्षद्वीप को कहा जाता है Snake-Free Zone (यहाँ एक भी साँप नहीं रहता) और साथ ही यह जगह Rabies-Free भी है। और सबसे बड़ी बात – यहाँ कुत्ते रखना, पालना या यहाँ तक कि लाना भी सख़्त मना है।
सोचिए, वो जानवर जिसे पूरी दुनिया का सबसे वफादार साथी माना जाता है, वही यहाँ आपको नहीं मिलेगा।
तो अगर आप डॉग लवर हैं और सोचा है अपने पपी के साथ छुट्टियाँ बिताने का – तो सॉरी, लक्षद्वीप आपके लिए नहीं है!
हाँ, लेकिन टेंशन मत लीजिए… यहाँ बिल्लियाँ और चूहे खुलेआम घूमते मिल जाएँगे। ये तो यहाँ की लाइफ का हिस्सा हैं।
और समंदर? भाई, वो तो स्वर्ग जैसा है। यहाँ 600 से भी ज्यादा किस्म की मछलियाँ पाई जाती हैं। इनमें से बटरफ्लाईफिश तो यहाँ की स्टेट फिश है और इसके कई रूप आपको पानी के नीचे नज़र आ जाएँगे।
तो अगली बार जब कोई आपसे पूछे — "ऐसा कौन-सा राज्य है भारत का जहाँ न कुत्ते मिलते हैं और न साँप?"
तो बिना सोचे-समझे बोलना — लक्षद्वीप!