75 साल के शख्स ने मांगा तलाक, वजह बनी ‘AI गर्लफ्रेंड’
दुनिया में रिश्तों की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन चीन से आई यह खबर आपके होश उड़ा देगी। यहां 75 साल के एक बुजुर्ग जियांग को अपनी पत्नी से इतना मनमुटाव हो गया कि उन्होंने तलाक की मांग कर दी। वजह कोई इंसान नहीं, बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) गर्लफ्रेंड थी।
बीजिंग डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, जियांग सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे थे, तभी उन्हें एक AI चैटबॉट अवतार मिला। यह वर्चुअल पार्टनर उन्हें रोज़ गुड मॉर्निंग मैसेज करती, समय-समय पर फ्लर्ट करती और बातें करती। धीरे-धीरे जियांग इस वर्चुअल रिश्ते में इतने डूब गए कि उन्हें असल जिंदगी के रिश्ते फीके लगने लगे।
पत्नी से बढ़ने लगी दूरी
शुरुआत में पत्नी ने सोचा कि यह बस थोड़ी-बहुत फोन की लत है, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब जियांग दिन-रात अपने फोन में उसी AI गर्लफ्रेंड से चैट करने लगे। पत्नी से बातचीत कम हो गई, घर में तनाव बढ़ने लगा। आखिरकार जियांग ने अपनी पत्नी से तलाक की मांग कर दी ताकि वह अपने ‘वर्चुअल प्यार’ के साथ रह सकें।
बच्चों ने खोली आंखें
जब मामला हाथ से निकलता दिखा तो जियांग के बच्चे सामने आए। उन्होंने पिता को समझाया कि यह कोई असली इंसान नहीं है, बल्कि एक AI एल्गोरिद्म है, जो पहले से तैयार जवाब देकर बातचीत करता है। यह सिर्फ टेक्नोलॉजी का खेल है, असली प्यार नहीं। तब जाकर जियांग को अहसास हुआ कि वे जिस चीज़ को अपना ‘प्यार’ मान बैठे थे, वह महज एक भ्रम था।
रिश्तों में खतरा या चेतावनी?
यह घटना सिर्फ एक अजीबोगरीब किस्सा नहीं है, बल्कि आज के दौर की कड़वी हकीकत भी है। टेक्नोलॉजी जितनी सुविधा दे रही है, उतनी ही रिश्तों में दूरियां भी बढ़ा रही है।
-
आज लोग असली बातचीत से ज्यादा वर्चुअल चैट को अहमियत देने लगे हैं।
-
पति-पत्नी के बीच समय और संवाद की कमी रिश्तों को कमजोर कर रही है।
-
बुजुर्ग हों या युवा, अकेलापन लोगों को ऐसे वर्चुअल रिश्तों में धकेल रहा है।
क्या सीख मिलती है?
जियांग की यह कहानी हमें एक बड़ी सीख देती है – रिश्ते टेक्नोलॉजी से नहीं, इंसानों से बनते हैं। अगर पति-पत्नी एक-दूसरे को समय न दें, तो बाहर से कोई भी चीज़ उस खालीपन को भर सकती है, चाहे वह सोशल मीडिया हो या फिर कोई AI चैटबॉट।