Saif, Nikita Dutta and Jaideep’s ‘Jaadu’ song is a hit : सैफ अली खान, निकिता दत्ता, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर स्टारर नेटफ्लिक्स फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ अपने ट्रेलर और सॉन्ग ‘जादू’ से दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा रही है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट और सॉन्ग रिलीज के बाद अब बीटीएस (BTS) वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।
ट्रेलर लॉन्च पर निकिता का ग्लैमरस अवतार
Nikita Dutta ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह “लिटिल ड्रेब, लिटिल फैब” अंदाज़ में ट्रेलर लॉन्च के लिए तैयार होती नजर आईं।
वीडियो में उनका मेकअप, हेयर स्टाइलिंग और गोल्डन आउटफिट सब कुछ बेहद आकर्षक था। जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर भी उनके साथ मस्ती करते और गाने पर लिप-सिंक करते दिखाई दिए।
‘जादू’ गाने का BTS वीडियो वायरल
फिल्म का पहला गाना ‘जादू’ जहां पहले ही यूट्यूब पर 8 मिलियन व्यूज़ पार कर चुका है, वहीं इसका बीटीएस वीडियो अब वायरल हो गया है। इस क्लिप में सैफ अली खान सेट पर निकिता, जयदीप और कुणाल के साथ मस्ती करते, डांस फ्लोर शेयर करते और क्रू मेंबर्स से बातचीत करते नजर आए।
यह भी पढ़ें : ‘अबे, डॉन कौन है?’ Shahrukh की इस लाइन पर Farhan Akhtar हुए थे परेशान, Don 2 का दिलचस्प किस्सा वायरल
सैफ का किरदार: ठग लेकिन इमोशनल
इस फिल्म में सैफ अली खान ने रेहान रॉय नाम के एक ठग का किरदार निभाया है, जिसे एक डेंजरस क्रिमिनल (जयदीप अहलावत) ने एक मिशन पर भेजा है – एक अनमोल हीरा ‘अफ्रीकन रेड सन’ को चुराने के लिए।
ट्रेलर लॉन्च पर सैफ ने बताया कि उनका किरदार भले ही गैरकानूनी काम करता है, लेकिन उसके पीछे एक इमोशनल मकसद है – अपने परिवार की मदद करना।
स्टारकास्ट और रिलीज़ डेट
फिल्म में सैफ, निकिता, जयदीप और कुणाल के अलावा कुलभूषण खरबंदा, गगन अरोड़ा और लोइटोंगबम डोरेंद्र सिंह भी नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा पठान फेम सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद के हाथ में है।
‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।