‘अबे, डॉन कौन है?’ Shahrukh की इस लाइन पर Farhan Akhtar हुए थे परेशान, Don 2 का दिलचस्प किस्सा वायरल

Avatar photo

Published on:

don 2

An interesting story of Don 2 goes viral : शाहरुख खान और फरहान अख्तर की जोड़ी ने ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी दो बड़ी हिट फिल्में दीं, लेकिन अब जब ‘डॉन 3’ आने वाली है, तो उसमें किंग खान की जगह रणवीर सिंह दिखाई देंगे। इस बदलाव के पीछे की वजह जानना और भी दिलचस्प है, क्योंकि इसके तार ‘Don 2‘ के एक सीन से जुड़ते हैं।

Don 2 के सेट पर हुआ था टकराव

‘Don 2’ में दीवान का किरदार निभाने वाले अभिनेता अली खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि कैसे शाहरुख ने स्क्रिप्ट से अलग जाकर एक लाइन जोड़ दी थी, जिससे फरहान अख्तर थोड़े परेशान हो गए थे।

सीन की रिहर्सल के दौरान शाहरुख ने स्क्रिप्ट पढ़ते हुए अचानक एक लाइन जोड़ दी –
“अबे साले, डॉन बना रहा है लेकिन डॉन कौन है? शाहरुख खान है न? पब्लिक को शाहरुख भी देखना है।”

इस पर फरहान ने विनम्रता से कहा, “शाहरुख, जो लाइन तुमने जोड़ी है, वो स्क्रिप्ट में नहीं है। क्या एक बार वैसे कर सकते हैं जैसे लिखा है?”
जवाब में शाहरुख ने हंसते हुए कहा, “अबे, डॉन कौन है?”

फरहान को मिली सलाह – शाहरुख को नाराज मत करो

अली खान ने बताया कि फरहान को सलाह दी गई कि शाहरुख को नाराज मत करो, पोस्ट-प्रोडक्शन में सीन एडिट कर देना। लेकिन मामला इतना आसान नहीं था, क्योंकि शाहरुख फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। नतीजा यह रहा कि वही इम्प्रोवाइज की गई लाइन फिल्म में रखी गई।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M56 5G भारत में लॉन्च: जानिए कीमत, फीचर्स और उपलब्धता

फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर

शाहरुख की यह लाइन और परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म का बजट करीब ₹76 करोड़ था और फिल्म ने ₹200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। शाहरुख के फैंस इस अंदाज़ को आज भी याद करते हैं।

अब रणवीर सिंह बनेंगे नया डॉन

‘डॉन 3’ में शाहरुख की गैरमौजूदगी को लेकर खबर है कि स्क्रिप्ट पर शाहरुख और फरहान के बीच मतभेद थे। इसी वजह से शाहरुख ने प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया और अब रणवीर सिंह इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाएंगे।

अब देखना ये होगा कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद, क्या रणवीर दर्शकों को ‘नया डॉन’ बनकर पसंद आएंगे?

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment