IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग समय में बदलाव? वायरल अफवाह पर आया IRCTC का जवाब

Avatar photo

Published on:

Tatkal ticket booking

IRCTC Tatkal ticket booking time changed? : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे (IRCTC) ने 15 अप्रैल 2025 से तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदल दिया है। कई यूज़र्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पुरानी और कथित नई समय-सारणी की तुलना करते हुए चार्ट भी साझा किया है। इससे यात्रियों में भ्रम फैल गया है।

IRCTC ने दी पूरी सच्चाई

हालांकि, IRCTC ने अब इन सभी दावों को पूरी तरह भ्रामक करार दिया है। अपने आधिकारिक X हैंडल से जारी बयान में कहा गया:

“सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग बुकिंग समय बताए जा रहे हैं। लेकिन एसी या नॉन-एसी श्रेणियों के बुकिंग समय में ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है।”

तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग(Tatkal Ticket Booking) का सही समय

तत्काल टिकट:

  • AC क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E): सुबह 10:00 बजे यात्रा से एक दिन पहले
  • Non-AC क्लास (SL, FC, 2S): सुबह 11:00 बजे यात्रा से एक दिन पहले

यह भी पढ़ें : वक्फ कानून पर बवाल के बीच नड्डा के घर बैठक और मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

प्रीमियम तत्काल टिकट:

  • बुकिंग समय तत्काल जैसा ही है, लेकिन इसमें गतिशील किराया (dynamic pricing) लागू होता है।

IRCTC की सलाह

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे टिकट बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक माध्यम — IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप — का ही उपयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें।

रद्दीकरण और शुल्क

  • यदि कन्फर्म तत्काल टिकट रद्द किया जाता है तो किराए की राशि वापस नहीं की जाती
  • प्रतीक्षा सूची या विशेष परिस्थितियों में, रेलवे नियमों के अनुसार आंशिक रिफंड संभव है।
  • तत्काल शुल्क: द्वितीय श्रेणी में मूल किराए का 10% और अन्य क्लास में 30% तक शुल्क लागू होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment