तरबूज का छिलका नहीं है कचरा, पौधों के लिए बनाएं इससे ताकतवर टॉनिक 

Avatar photo

Published on:

watermelon peel

Watermelon peel is not waste : गर्मी का मौसम आते ही तरबूज की मांग बढ़ जाती है। यह न केवल शरीर को ठंडक और हाइड्रेशन देता है, बल्कि इसका हर हिस्सा फायदेमंद हो सकता है — यहां तक कि छिलका भी।

ज्यादातर लोग तरबूज खाने के बाद उसका छिलका कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही छिलका आपके बगीचे के लिए वरदान बन सकता है?

पौधों के लिए अमृत है तरबूज का छिलका(Watermelon peel)

रायबरेली जिले के शिवगढ़ स्थित एसबीवीपी इंटर कॉलेज के गृह विज्ञान प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह बताते हैं कि तरबूज का छिलका पौधों के लिए एक शक्तिशाली लिक्विड खाद में बदला जा सकता है। इससे न सिर्फ पौधों को ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं, बल्कि केमिकल फर्टिलाइज़र की जरूरत भी नहीं पड़ती।

यह भी पढ़ें : कैल्शियम की कमी से जूझ रहे हैं? ये 8 फूड्स बनाएंगे आपकी हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत

कैसे बनाएं तरबूज के छिलके से लिक्विड फर्टिलाइज़र?

सामग्री:

  • तरबूज के छिलके (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • 1 लीटर पानी
  • थोड़ा गुड़
  • थोड़ा गोबर

तरीका:

  1. एक बाल्टी में पानी भरें और उसमें छिलके डालें।
  2. इसमें गुड़ और गोबर मिलाएं और अच्छे से घोल बना लें।
  3. बाल्टी को ढककर एक हफ्ते तक रख दें।
  4. एक हफ्ते बाद इस मिश्रण को छानकर लिक्विड खाद के रूप में इस्तेमाल करें।

उपयोग और फायदे

  • हर 10 से 15 दिन में इस तरल खाद को फूल और फल देने वाले पौधों पर इस्तेमाल करें।
  • इससे पौधों की जड़ों में पोषण पहुंचता है और सड़न का खतरा कम होता है।
  • यह पूरी तरह ऑर्गेनिक होता है, जिससे मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहती है।

तो अगली बार जब आप तरबूज खाएं, तो उसके छिलके को फेंकने से पहले दो बार सोचें। यह छोटा-सा कदम आपके गार्डन की सेहत के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment