गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं, वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज

Avatar photo

Published on:

Gauhar Khan

Gauhar Khan Second Pregnancy : टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा गौहर खान ने एक बार फिर से मां बनने की खुशखबरी दी है। 41 वर्षीय गौहर खान और उनके पति जैद दरबार जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर यह गुड न्यूज फैंस के साथ साझा की।

वीडियो में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

गौहर खान और जैद दरबार ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों मस्ती करते और डांस करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही वीडियो के अंत में कैमरा नीचे जाता है, गौहर का बेबी बंप साफ नजर आता है। इस पल को देखकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया।

“गाजा बेबी 2” की हुई घोषणा

Gauhar Khan ने वीडियो के साथ लिखा, ‘बिस्मिल्लाह हमें आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है…! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है। लव स्प्रेड कर दुनिया को नचाओ… गाजा बेबी 2।” इस घोषणा के बाद फैंस और सेलेब्स दोनों ने कपल को खूब बधाइयां दी हैं।

यह भी पढ़ें : PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 10वीं पास युवाओं को मिल रहा बड़ा मौका

पहले से हैं एक बेटे की मां

बता दें कि गौहर खान(Gauhar Khan) पहले से एक बेटे ज़ेहान की मां हैं, जिसका जन्म मई 2023 में हुआ था। अब ज़ेहान दो साल का हो गया है और जल्द ही उसे एक छोटा भाई या बहन मिलने वाला है।

शादी को हुए 5 साल

गौहर और जैद ने 25 दिसंबर 2020 को निकाह किया था। उनकी शादी एक प्राइवेट लेकिन शानदार सेरेमनी में मुंबई में हुई थी। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और अपनी फैमिली लाइफ से जुड़ी झलकियां फैंस के साथ साझा करता रहता है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment