SECR नागपुर अपरेंटिस भर्ती 2025: 933 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं + ITI वालों के लिए सुनहरा मौका

Avatar photo

Published on:

SECR Nagpur Apprentice

SECR Nagpur Apprentice Recruitment 2025 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), नागपुर ने वर्ष 2025-26 के लिए ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर 933 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र धारक अभ्यर्थियों के लिए यह शानदार मौका है। खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा, चयन केवल मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

पदों का विवरण:

डिवीजनपदों की संख्या
नागपुर डिवीजन858
वर्कशॉप मोतीबाग75
कुल933

जरूरी योग्यता:

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य।
  • संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य।

यह भी पढ़ें : बिहार में मेडिकल कॉलेजों में 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

आयु सीमा (05 अप्रैल 2025 तक):

  • न्यूनतम: 15 वर्ष
  • अधिकतम: 24 वर्ष
    • SC/ST को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

स्टाइपेंड:

  • एक वर्षीय ITI धारकों को ₹7700/माह
  • दो वर्षीय ITI धारकों को ₹8050/माह

चयन प्रक्रिया:

  • 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
  • चयन के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम भी होगा।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. वेबसाइट: www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  2. फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सब्मिट करें।
  3. कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
  4. आवेदन की अंतिम तिथि: 4 मई 2025

जरूरी दस्तावेज:

  • 10वीं व ITI की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो व सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल ID

 यदि आप रेलवे में कैरियर शुरू करना चाहते हैं तो यह अवसर हाथ से न जाने दें। बिना परीक्षा सीधा सिलेक्शन पाने का यह सुनहरा मौका है।

Previous Next
How did this post make you feel?

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment