स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वर्ष 2025 के लिए दो महत्वपूर्ण भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन भर्तियों में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) और ईआरएस रिव्यूअर के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 22 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कौन-कौन से पदों पर भर्ती?
पद का नाम | कुल पद | भर्ती का प्रकार | स्थान |
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) | 5 | कॉन्ट्रैक्चुअल | कोलकाता |
ईआरएस रिव्यूअर | 30 | कॉन्ट्रैक्चुअल | कोलकाता |
SCO के लिए योग्यता और अनुभव
- भारत या इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल से MBA/Executive MBA (न्यूनतम 55% अंकों के साथ)
- कम से कम 10 वर्ष का अनुभव आवश्यक
- इनमें से कम से कम 3 साल का अनुभव BFSI, लीडरशिप, बिहेवियरल साइंस आदि के क्षेत्र में डीन/हेड पद पर होना चाहिए
- आयु सीमा: 28 से 55 वर्ष
यह भी पढ़ें : NHSRCL Recruitment 2025: नेशनल हाई स्पीड रेल में बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
ERS Reviewer के लिए योग्यता
- SBI या e-ABs से SMGS-IV/V ग्रेड में रिटायर्ड ऑफिसर
- अधिकतम आयु: 63 वर्ष
- केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन
- सैलरी: ₹50,000 से ₹65,000 प्रति माह
चयन प्रक्रिया
- स्पेशलिस्ट ऑफिसर: शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर
- रिव्यूअर पद: केवल इंटरव्यू (100 अंकों का) के आधार पर, जिसमें क्वालिफाइंग मार्क्स बैंक तय करेगा
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: ₹750
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी: कोई शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
- “Careers” सेक्शन में जाएं
- संबंधित वैकेंसी का लिंक खोलें
- “Apply Online” टैब पर क्लिक करें
- नया रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस भुगतान करें
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें