पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट घोषित, फुलेरा की कहानी में फिर दिखेगा नया मोड़

Avatar photo

Published on:

Panchayat Season 4

Panchayat Season 4 Release Date : प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस शो ने अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं, और इस खास मौके पर मेकर्स ने पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

कब रिलीज होगा Panchayat Season 4 ?

पंचायत सीजन 4(Panchayat Season 4) इस साल 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह शो ग्रामीण भारत की सादगी, हास्य और भावनाओं को पर्दे पर जीवंत करने के लिए जाना जाता है।

प्रोमो वीडियो में दिखा पंचायत का नया रंग

शो की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर प्राइम वीडियो ने जितेंद्र कुमार और अन्य स्टारकास्ट के साथ एक खास वीडियो जारी किया है। इसमें ‘देख रहा है बिनोद’ जैसे चर्चित संवादों के साथ पुराने किरदारों की वापसी को हाइलाइट किया गया है। प्रोमो वीडियो में बताया गया कि पंचायत का चौथा सीजन पहले से ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।

क्या खास होगा इस बार?

पिछले तीन सफल सीजनों के बाद, पंचायत 4 में दर्शकों को इमोशनल ड्रामा, कॉमेडी और नई चुनौतियों का मजेदार मिश्रण देखने को मिलेगा। यह सीजन अभिषेक (जितेंद्र कुमार), प्रधान (रघुबीर यादव), मंजू देवी (नीना गुप्ता) और फुलेरा गांव के अन्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमेगा।

यह भी पढ़ें : जॉन सीना का चौंकाने वाला खुलासा: दो बार त्वचा कैंसर से जूझ चुके

शो की स्टारकास्ट

शो के चौथे सीजन में भी दर्शकों को वही लोकप्रिय कलाकार देखने को मिलेंगे—

  • जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी)
  • नीना गुप्ता (मंजू देवी)
  • रघुबीर यादव (प्रधान जी)
  • फैसल मलिक (प्रह्लाद)
  • चंदन रॉय (विकास)
  • सान्विका (रिंकी)
  • दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, पंकज झा और अन्य

किसने किया है निर्देशन?

इस शो को टीवीएफ (The Viral Fever) ने प्रोड्यूस किया है। Panchayat Season 4 का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है, जबकि इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है।

क्या होगी कहानी?

पंचायत की कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करता है। सीरीज में उसकी जिंदगी, ग्रामीण राजनीति, और वहां के लोगों के साथ उसके रिश्ते को खूबसूरती से दिखाया गया है। सीजन 4 में अभिषेक और प्रधान जी की टीम किस तरह नई चुनौतियों का सामना करती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment