गोल्फ की दुनिया के दिग्गज टाइगर वुड्स ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए यह पुष्टि की कि वे डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व बहू वैनेसा ट्रंप (Vanessa Trump) को डेट कर रहे हैं। वुड्स ने अपने 6.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ यह खबर साझा की और अपनी खुशी भी व्यक्त की।
वुड्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, “प्यार हवा में है और तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी बेहतर है! हम साथ मिलकर जिंदगी के सफर पर आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं। इस समय हम अपने दिल के करीब रहने वाले सभी लोगों की निजता की सराहना करेंगे।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
इस पोस्ट के साथ वुड्स ने दो तस्वीरें भी साझा कीं। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे झूले पर लेटे हुए हैं, और वैनेसा ट्रंप (Vanessa Trump) के हाथ वुड्स के सीने पर हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही दोनों का रिश्ता सुर्खियों में आ गया है।
कौन हैं वैनेसा ट्रंप(Vanessa Trump) ?
वैनेसा ट्रंप (Vanessa Trump) की शादी डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से साल 2005 में हुई थी। हालांकि, 12 साल बाद 2018 में दोनों का तलाक हो गया। वैनेसा और ट्रंप जूनियर के पांच बच्चे हैं, जिनमें 17 वर्षीय काई भी शामिल है।
दिलचस्प बात यह है कि काई उसी स्कूल में पढ़ते हैं, जहां टाइगर वुड्स के बच्चे सैम और चार्ली पढ़ते हैं। इस वजह से भी दोनों परिवारों के बीच जुड़ाव पहले से था।
यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद रिया चक्रवर्ती से माफी की मांग
वुड्स की निजी जिंदगी हमेशा रही है चर्चा में
टाइगर वुड्स अपनी निजी जिंदगी को निजी रखने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है। 2013 में भी उन्होंने ओलंपिक चैंपियन लिंडसे वॉन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी।
उस समय भी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की थीं। वुड्स ने उस वक्त कहा था कि वे और लिंडसे “स्टॉकराज़ी” और अफवाहों से बचने के लिए अपने रिश्ते की सच्चाई बताना चाहते थे।
इसके बाद, वुड्स ने एरिका हरमन के साथ भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। दोनों ने लगभग सात साल तक साथ रहने के बाद 2022 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
वुड्स और वैनेसा के रिश्ते की खबर सामने आने के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कुछ लोग उनके रिश्ते को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ ने वुड्स के पिछले रिश्तों का जिक्र करते हुए अपनी राय व्यक्त की है।
टाइगर वुड्स की प्रोफेशनल लाइफ भी रही है चर्चा में
जहां वुड्स की निजी जिंदगी अक्सर चर्चा में रहती है, वहीं उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी कम रोमांचक नहीं है। टाइगर वुड्स को दुनिया के महानतम गोल्फ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं और गोल्फ में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं।
अब देखना यह है कि उनका यह नया रिश्ता किस दिशा में आगे बढ़ता है और क्या यह उनकी पिछली रिलेशनशिप्स से अलग साबित होगा। फिलहाल, वुड्स और वैनेसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं और फैंस उनकी आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।