Meerut Massacre : उत्तर प्रदेश के मेरठ(Meerut) में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत की उनकी ही पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मुस्कान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है और लोग उसकी क्रूरता पर आक्रोश जता रहे हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
सौरभ राजपूत हाल ही में लंदन से मेरठ(Meerut) आए थे। 4 मार्च को आखिरी बार उन्हें देखा गया था। जब उनके परिवार को उनसे संपर्क नहीं हुआ तो संदेह हुआ। उनके भाई राहुल जब उनके किराए के घर पहुंचे, तो वहां से बदबू आ रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया।
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची साजिश
जांच में सामने आया कि मुस्कान रस्तोगी का साहिल शुक्ला के साथ प्रेम संबंध था। मुस्कान ने अपने पति के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर कसाई के चाकू से सौरभ की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए हाथ काट दिए और अगले दिन बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदकर शव को उसमें बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें : Sunita Williams Returns to Earth After 9-Month ISS Mission, ISRO and Global Leaders Celebrate
हत्या के बाद प्रेमी के साथ छुट्टियां मनाने गई मुस्कान
हत्या करने के बाद मुस्कान अपनी बेटी को मायके में छोड़कर साहिल के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने चली गई। इस दौरान उसने सौरभ के फोन से उसके परिवार को भ्रामक मैसेज भेजे ताकि किसी को शक न हो। लेकिन जब परिवार ने लगातार संपर्क किया और राहुल को घर में बदबू आई, तब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार, मुस्कान ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
जब से यह घटना सामने आई है, सोशल मीडिया पर मुस्कान के खिलाफ गुस्से का माहौल है। ट्विटर (अब X) पर लोग जमकर उसकी निंदा कर रहे हैं और पोस्ट लिखकर अपना आक्रोश जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दुश्मन मिले हजार, पर ऐसी बीवी ना मिले!’ वहीं, कई लोग इस घटना को जघन्य अपराध करार दे रहे हैं।
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
मेरठ पुलिस ने मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि इस हत्या की वजह अवैध संबंध और नशे की लत हो सकती है।
यह मामला एक बार फिर से दर्शाता है कि किस तरह अवैध संबंध और लालच इंसान को किस हद तक क्रूर बना सकते हैं। फिलहाल, पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है।