Dwarf comedian darshan : हरियाणा की एक अदालत ने यूट्यूब कॉमेडियन दर्शन को नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई है। यह मामला सितंबर 2020 का है, जब दर्शन ने नाबालिग को अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और चंडीगढ़ के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।
अदालत ने इस अपराध को गंभीर मानते हुए दोषी पर 1.07 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
कैसे हुआ था अपराध?
अग्रोहा इलाके की रहने वाली नाबालिग पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दर्शन, जो हरियाणवी कॉमेडी वीडियो बनाता था, ने उसकी बेटी को अपने यूट्यूब वीडियो में काम देने का वादा किया। इसके बहाने उसने 21 सितंबर 2020 को लड़की को बुलाया और बाद में उसे अपने भाई के साथ बाइक पर चंडीगढ़ ले गया।
वहां एक होटल में उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
दस्तावेजों में हेरफेर कर बनाई फर्जी पहचान
पीड़िता के पिता के अनुसार, Comedian darshan ने उसकी बेटी की उम्र से संबंधित स्कूल के दस्तावेजों में हेरफेर करवाई और उसे 18 साल का दिखाकर हाईकोर्ट में लिव-इन रिलेशनशिप के दस्तावेज बनवा लिए। इसके बाद उसने कानूनी सुरक्षा प्राप्त करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की।
यह भी पढ़ें : जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को ट्रोलर्स ने कहा ‘दलित’, मिला करारा जवाब
कोर्ट का सख्त फैसला
हिसार की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील जिंदल की अदालत ने 11 मार्च को दर्शन को दोषी ठहराया था और अब उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा:
- पॉक्सो एक्ट के तहत 20 साल की सजा और 1 लाख रुपये जुर्माना
- आईपीसी धारा 363 के तहत तीन साल की सजा और 5,000 रुपये जुर्माना
- आईपीसी धारा 343 के तहत एक साल की सजा और 1,000 रुपये जुर्माना
- आईपीसी धारा 506 के तहत दो साल की सजा और 1,000 रुपये जुर्माना
पीड़िता को मिलेगा 2 लाख रुपये का मुआवजा
अदालत ने Comedian darshan को आदेश दिया है कि वह पीड़िता को 2 लाख रुपये का मुआवजा भी दे, ताकि उसे मानसिक और भावनात्मक आघात से उबरने में सहायता मिल सके। यह फैसला उन अपराधियों के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है जो मासूमों को बहला-फुसलाकर अपराध को अंजाम देते हैं।
न्याय की जीत
इस फैसले को कमजोर वर्गों और नाबालिगों की सुरक्षा के प्रति न्याय प्रणाली की प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है। यह मामला दिखाता है कि कानून किसी भी अपराधी को बख्शने के मूड में नहीं है, चाहे वह कितना भी प्रसिद्ध क्यों न हो।