ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट घोषित, 2025 में मचाएगी धमाल

Avatar photo

Published on:

Hrithik Roshan

(Hrithik Roshan) ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह अगली बड़ी पेशकश 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

स्पाई यूनिवर्स में नया धमाका

यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स अब तक ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहा है। अब इस फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ होगी, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ पहली बार साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे।

फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशन

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जबकि इस बार उनके अपोजिट साउथ सिनेमा के दमदार अभिनेता जूनियर एनटीआर होंगे। इसके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में होंगी। पहली ‘वॉर’ फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था, लेकिन इस बार डायरेक्टर की कुर्सी अयान मुखर्जी संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : नागपुर हिंसा: औरंगजेब की कब्र को लेकर झड़पें, कर्फ्यू लागू, 47 लोग हिरासत में

क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर टकराव?

पहले ऐसी खबरें थीं कि ‘वॉर 2’ और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ एक ही दिन रिलीज होंगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिल सकता था। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने आपसी सहमति से रिलीज डेट को लेकर संतुलन बना लिया है और अब ‘कुली’ अलग हफ्ते में रिलीज होगी।

फैंस को मिलेगा हाई-वोल्टेज एक्शन

‘वॉर 2’ में पहले से भी ज्यादा जबरदस्त एक्शन, हाई-लेवल वीएफएक्स और रोमांचक स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। (Hrithik Roshan) ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी, जो दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।

फिल्म की रिलीज डेट तय होने के बाद अब फैंस के बीच इसका क्रेज और भी बढ़ गया है। 14 अगस्त 2025 को यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment