Samay Raina : यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में किए गए भद्दे कमेंट्स के चलते महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें दूसरा समन जारी किया है। रैना को 19 मार्च को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।
पहले समन के बावजूद पेश नहीं हुए रैना
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना (Samay Raina) को पहले 17 मार्च को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद साइबर सेल ने उन्हें दूसरा समन जारी कर 19 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया। इस मामले में रैना के अलावा यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी भी जांच के घेरे में हैं।
दिल्ली और गुजरात में शो रद्द
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के चलते दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 21 और 23 मार्च को होने वाले ‘अनफिल्टर्ड’ शो को रद्द कर दिया गया। टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो ने शो के रद्द होने की जानकारी दी और दर्शकों को 7 से 10 दिनों में टिकट राशि वापस करने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा, गुजरात में अप्रैल में होने वाले समय रैना के शो को भी विवाद के चलते रद्द कर दिया गया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दावा किया था कि शो के टिकट अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : देबेंद्र प्रधान का निधन: पूर्व केंद्रीय मंत्री को पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
शो से जुड़े लोगों पर केस दर्ज
रैना के शो में विवादित टिप्पणियों के चलते उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। रणवीर इलाहाबादिया को 7 मार्च को असम पुलिस के सामने पेश होना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को अंतरिम संरक्षण दिया लेकिन उनकी भाषा को ‘गंदी’ बताते हुए फटकार भी लगाई। कोर्ट ने कहा कि शो में शालीनता और नैतिकता बनाए रखना अनिवार्य होगा।
समय रैना (Samay Raina) की प्रतिक्रिया
समय रैना ने विवाद बढ़ने के बाद अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए और सोशल मीडिया पर कहा कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
क्या है आगे की कार्रवाई?
गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह आशीष चंचलानी से पूछताछ की थी और जांच में सहयोग देने को कहा था। अब समय रैना को 19 मार्च को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना होगा। अगर वे दोबारा पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।