Hafiz Saeed News : पाकिस्तान के झेलम इलाके में एक बड़ी गोलीबारी हुई, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें से एक की पहचान अबु कताल सिंघी के रूप में हो चुकी है।
अबु कताल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था। लेकिन इस हमले का सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इसमें भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद भी मारा गया है?
Hafiz Saeed के मारे जाने की खबर, सोशल मीडिया पर फैली अफवाह
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हाफिज सईद के मारे जाने की खबरें तेजी से फैल रही हैं। कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल और सूत्रों का दावा है कि झेलम में जिस कार पर हमला हुआ, उसमें हाफिज सईद भी मौजूद था।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वह बुरी तरह घायल हुआ और बाद में रावलपिंडी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
क्या पाकिस्तान छुपा रहा है सच?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार इस घटना को गुप्त रखने की कोशिश कर रही है। पहले भी कई बार हाफिज सईद (Hafiz Saeed) की मौत की अफवाहें उड़ी हैं, लेकिन बाद में वे गलत साबित हुईं। इस बार भी पाकिस्तानी प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है। हालांकि, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता समद याकूब ने दावा किया कि हाफिज सईद और उसका भतीजा इस हमले में मारे गए हैं।
वहीं, हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने कहा कि उसका पिता ठीक है, लेकिन उनकी आवाज़ में घबराहट साफ झलक रही थी।
यह भी पढ़ें : AIIMS डॉक्टरों का कमाल: बिना चीरा लगाए 4 महीने की बच्ची के फेफड़ों की सफल सर्जरी
कौन था अबु कताल सिंघी?
इस हमले में मारे गए आतंकी अबु कताल सिंघी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के टॉप ऑपरेशन कमांडर के रूप में होती थी। वह हाफिज सईद का करीबी था और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था। खासतौर पर 9 जून 2023 को जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले में उसकी मुख्य भूमिका थी। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी।
पाकिस्तान में मारे जा रहे हैं भारत विरोधी आतंकी
हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई भारत विरोधी आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। कुछ दिनों पहले लश्कर का टॉप कमांडर रियाज अहमद उर्फ कासिम मारा गया था, वहीं बशीर अहमद की भी रहस्यमय तरीके से मौत हुई थी।
अब अबु कताल की हत्या और हाफिज सईद पर हमले की खबरें यह संकेत दे रही हैं कि पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई बड़ा ऑपरेशन चल रहा है।
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पाकिस्तान सरकार इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी करेगी या फिर यह खबर महज एक अफवाह साबित होगी।