बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
अंतिम संस्कार मुंबई में संपन्न होगा
देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। परिवार की ओर से जारी बयान में पुष्टि की गई कि वे उम्र से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे और 14 मार्च की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हो सकते हैं, जिनमें काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, आदित्य चोपड़ा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे नाम प्रमुख हैं।
बॉलीवुड की प्रतिष्ठित मुखर्जी-समर्थ फैमिली से ताल्लुक
देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का जन्म 22 नवंबर 1941 को कानपुर में हुआ था। वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित मुखर्जी-समर्थ परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता शशधर मुखर्जी मशहूर फिल्म निर्माता थे और फिल्मालय स्टूडियो के मालिक थे। उनकी माँ सतीदेवी, मशहूर अभिनेता अशोक कुमार, किशोर कुमार और अनूप कुमार की बहन थीं।
देब मुखर्जी के भाई जॉय मुखर्जी एक सफल अभिनेता थे, जबकि उनके दूसरे भाई शोमू मुखर्जी ने अभिनेत्री तनुजा से शादी की थी। इस रिश्ते से काजोल और तनीषा मुखर्जी जैसी स्टार अभिनेत्रियां बॉलीवुड में आईं। देब मुखर्जी की बेटी सुनीता गोवारिकर ने मशहूर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से शादी की, जबकि उनके बेटे अयान मुखर्जी एक सफल फिल्म निर्देशक हैं।
देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) का सिनेमाई सफर
देब मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म ‘संबंध’ से की थी। वे ‘तू ही मेरी जिंदगी’, ‘अभिनेत्री’, ‘एक बार मुस्कुरा दो’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘किंग अंकल’ और ‘बातों बातों में’ जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, उन्होंने ज्यादातर सहायक भूमिकाएं निभाईं, लेकिन उनके अभिनय ने एक अमिट छाप छोड़ी।
उनकी आखिरी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ में थी।
यह भी पढ़ें : इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा मुखीजा की इंस्टाग्राम पर वापसी, रहस्यमयी पोस्ट ने बढ़ाई उत्सुकता
बॉलीवुड के सामाजिक कार्यक्रमों में भी निभाई अहम भूमिका
देब मुखर्जी केवल एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों का भी एक अहम हिस्सा थे। वे उत्तरी बॉम्बे दुर्गा पूजा समिति के प्रमुख सदस्य थे और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ घनिष्ठ संबंध रखते थे।
परिवार और बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि
उनके निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे भी उनके अंतिम दर्शन के लिए आ सकते हैं।
देब मुखर्जी अपने पीछे एक समृद्ध सिनेमाई विरासत छोड़ गए हैं, जिसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।