SpaceX Starship फिर फेल: लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही संपर्क टूटा, आसमान में जलकर हुआ नष्ट

Avatar photo

Published on:

SpaceX Starship

एलन मस्क की कंपनी SpaceX को एक और झटका लगा है। Starship की टेस्ट उड़ान एक बार फिर असफल हो गई। गुरुवार को टेक्सास से लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही रॉकेट का संपर्क टूट गया, जिससे वह अंतरिक्ष में अनियंत्रित होकर जलकर नष्ट हो गया। इस घटना का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें जलते हुए मलबे को दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में गिरते देखा गया।

लॉन्च के बाद नियंत्रण खो बैठा Starship

SpaceX के अनुसार, Starship का पहला चरण (बूस्टर) सफलतापूर्वक अलग होकर वापस लॉन्चपैड पर आ गया था। लेकिन दूसरा चरण (शिप) अपने छह में से चार इंजन बंद होने के कारण नियंत्रण खो बैठा। ऑटोमेटेड अबॉर्ट सिस्टम ने खतरे को भांपते हुए रॉकेट को ब्लास्ट कर दिया।

अमेरिकी हवाईअड्डों पर अलर्ट

इस हादसे के कारण मियामी, फोर्ट लॉडरडेल, पाम बीच और ऑरलैंडो हवाई अड्डों पर उड़ानों को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने सुरक्षा कारणों से इन जगहों पर शाम 8 बजे तक विमानों की आवाजाही बंद कर दी थी।

यह भी पढ़ें : कुमार विश्वास की बेटी की शाही शादी के बाद दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन, सितारों ने बढ़ाई रौनक

NASA की पैनी नजर, मिशन फिर भी अहम

इस मिशन पर NASA की करीबी नजर थी, क्योंकि भविष्य में चंद्रमा और मंगल पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए Starship का उपयोग किया जाना है। हालांकि, स्पेसएक्स का कहना है कि हर असफलता से सबक लिया जाता है और यह हादसा स्टारशिप को और अधिक विश्वसनीय बनाने में मदद करेगा

लगातार दूसरी असफलता, फिर भी जारी रहेगी टेस्टिंग

यह Starship की लगातार दूसरी विफल उड़ान है। इससे पहले जनवरी 2025 में हुए टेस्ट के दौरान भी रॉकेट उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। SpaceX अब इस हादसे के कारणों की समीक्षा कर रहा है और आने वाले महीनों में नई टेस्ट उड़ानों की योजना बनाई जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment