बॉलीवुड के पावर कपल (Kiara Advani and Sidharth Malhotra) कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की।
कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में उन्होंने छोटे-छोटे बेबी सॉक्स भी पकड़े हुए हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आ रहा है।”

सेलेब्स और फैंस ने दी बधाइयाँ
कपल की इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने बधाइयों की झड़ी लगा दी। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लिखा, “बहुत-बहुत बधाई हो आप दोनों को, यह सबसे प्यारी खबर है!” ईशान खट्टर, शरवरी वाघ, हुमा कुरैशी, रिया कपूर समेत कई स्टार्स ने भी शुभकामनाएँ दीं।
शादी के दो साल बाद गुड न्यूज
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। शादी के दो साल बाद यह खुशखबरी उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ है।
अब सभी को इस नए मेहमान के आने का बेसब्री से इंतज़ार है।