कैटरीना कैफ ने सास संग लगाई महाकुंभ में डुबकी, फैंस बोले- ‘परफेक्ट बहू

Avatar photo

Published on:

Katrina Kaif

कैटरीना कैफ और सास वीना कौशल ने महाकुंभ में लिया हिस्सा

महाकुंभ 2025 का अंतिम चरण चल रहा है और इस पवित्र आयोजन में कई बॉलीवुड सितारे भी शिरकत कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में कैटरीना कैफ (Katrina kaif ) का नाम भी जुड़ गया है। सोमवार को कैटरीना अपनी सास वीना कौशल के साथ प्रयागराज पहुंचीं, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और परमार्थ निकेतन आश्रम में आध्यात्मिक गुरुओं का आशीर्वाद लिया।

त्रिवेणी संगम में किया स्नान

कैटरीना कैफ की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह अपनी सास वीना कौशल के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान कैटरीना ने पीच रंग का सलवार-कुर्ता पहना हुआ था, जबकि वीना कौशल नीले रंग के सूट में दिखीं। संगम में स्नान के बाद दोनों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना भी की।

कैटरीना ने महाकुंभ को लेकर क्या कहा?

महाकुंभ में शामिल होने पर कैटरीना ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस बार यहां आ सकी। यह मेरे लिए बेहद खास अनुभव है। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। यहां की ऊर्जा, सुंदरता और आध्यात्मिकता से मैं बेहद प्रभावित हूं।”

यह भी पढ़ें : Prajakta Koli-Vrishank Khanal Mehendi Ceremony: Inside the Festivities with Dance, Love, and Joy

फैंस कर रहे तारीफ

महाकुंभ में कैटरीना कैफ की मौजूदगी को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने भारतीय संस्कृति को पूरी तरह अपना लिया है। एक यूजर ने लिखा, “कैटरीना अपनी सास का कितना ख्याल रखती हैं, परफेक्ट बहू!” वहीं, दूसरे ने कहा, “बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन अब आध्यात्मिक यात्रा पर!”

विक्की कौशल और अन्य सितारे भी हुए शामिल

कैटरीना के महाकुंभ में पहुंचने से पहले उनके पति विक्की कौशल भी यहां स्नान कर चुके हैं। वहीं, अक्षय कुमार, ईशा गुप्ता, विजय देवरकोंडा, तमन्ना भाटिया, कैलाश खेर और हेमा मालिनी जैसी हस्तियां भी इस पावन आयोजन का हिस्सा बनीं।

छावा की सफलता के बाद महाकुंभ यात्रा

कैटरीना कैफ की यह यात्रा उनकी हालिया फिल्म छावा की सफलता के बाद हुई है। विक्की कौशल स्टार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment