PM Kisan 19th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (24 फरवरी 2025) बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 22,000 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
राजस्थान के 72 लाख किसानों को भी मिला लाभ
राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों को भी इस किस्त का फायदा मिला है। राज्य सरकार की ओर से इस योजना में अतिरिक्त 1,000 रुपये जोड़ने के बाद अब पात्र किसानों को कुल 9,000 रुपये मिलेंगे। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहे।
कौन-कौन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं?
पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने—
- ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करवाई हो
- बैंक खाते को आधार से लिंक करवाया हो
- भू-सत्यापन (Land Verification) कराया हो
अगर इन जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा नहीं किया गया है तो किसानों की किस्त अटक सकती है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Patwari Bharti 2025: 2020 पदों पर भर्ती शुरू, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा तिथि जारी
कैसे चेक करें पीएम किसान की 19वीं किस्त का स्टेटस?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी 19वीं किस्त आई है या नहीं, तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें—
- PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
- “Beneficiary Status” सेक्शन पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालें।
- कैप्चा कोड भरें और “Get Data” पर क्लिक करें।
अगर आपकी किस्त ट्रांसफर हो चुकी है तो स्टेटस में इसका विवरण दिखेगा।
समस्या हो तो कहां करें संपर्क?
अगर किस्त आपके खाते में नहीं आई है, तो आप—
- ईमेल करें: pmkisan-ict@gov.in
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “पीएम किसान योजना के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के किसानों को बधाई। अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खातों में पहुंच चुके हैं। यह अन्नदाताओं को नई ताकत और समृद्धि दे रहा है।”
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य बड़े नेता भी मंच पर मौजूद रहे।
👉 अगर आपने अब तक ई-केवाईसी और भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो जल्द ही पूरा कर लें, ताकि अगली किस्त का लाभ मिल सके।