Corona virus : चीन में मिला नया कोरोना वायरस, क्या फिर से मंडरा रहा महामारी का खतरा?

Avatar photo

Published on:

corona virus

Corona virus : दुनियाभर में कोविड-19 का कहर अभी पूरी तरह थमा नहीं है कि चीन से एक और खतरनाक वायरस की खबर आ रही है। वैज्ञानिकों ने एक नया बैट कोरोना वायरस खोजा है, जिसे HKU5-CoV-2 नाम दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वायरस इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है और कोविड-19 की तरह ही ACE2 रिसेप्टर का उपयोग करके कोशिकाओं में प्रवेश करता है।

क्या है HKU5-CoV-2?

HKU5-CoV-2 एक प्रकार का मर्स कोरोना वायरस परिवार से जुड़ा वायरस है, जिसकी पहचान चीन के चमगादड़ों में हुई है। इस वायरस को लेकर अब वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि इसकी संरचना कुछ हद तक कोविड-19 वायरस से मेल खाती है।

वायरसोलॉजिस्ट शी झेंगली (जो ‘बैटवुमन’ के नाम से मशहूर हैं) की टीम ने यह वायरस खोजा है। यह रिसर्च ग्वांगझू लैबोरेटरी, वुहान यूनिवर्सिटी और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा की गई है।

इंसानों में संक्रमण का खतरा कितना बड़ा?

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वायरस चमगादड़ों से इंसानों में फैलने की क्षमता रखता है, लेकिन यह कितना खतरनाक हो सकता है, इस पर अभी और रिसर्च की जरूरत है।

टेस्ट ट्यूब और मानव कोशिका मॉडलों पर किए गए परीक्षणों में पाया गया कि यह वायरस उन्हीं कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है जिनमें ACE2 प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है, जैसे फेफड़े और आंतों की कोशिकाएं

यह भी पढ़ें : RRB Group D 2025 भर्ती: रेलवे ने 32,438 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

क्या यह कोविड-19 जितना खतरनाक होगा?

विशेषज्ञों के अनुसार, HKU5-CoV-2 की इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता SARS-CoV-2 से काफी कम है। मिनेसोटा विश्वविद्यालय के संक्रमण रोग विशेषज्ञ माइकल ओस्टरहोम का कहना है कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस पर नजर बनाए रखना आवश्यक है।

कोविड-19 जैसी नई महामारी का खतरा?

2019 में चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस (SARS-CoV-2) पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका है। अब तक इससे 7 मिलियन से ज्यादा मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। ऐसे में HKU5-CoV-2 को लेकर सावधानी जरूरी है ताकि कोई नई महामारी जन्म न ले।

फिलहाल क्या करें?

हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी यह वायरस उतना बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन इस पर रिसर्च और मॉनिटरिंग जारी रखनी होगी। कोविड-19 ने सिखाया कि किसी भी नए वायरस को हल्के में नहीं लेना चाहिए। WHO और अन्य स्वास्थ्य संगठनों ने इस वायरस पर नजर रखना शुरू कर दिया है ताकि कोई अप्रत्याशित खतरा न पैदा हो।

Join WhatsApp

Join Now

Avatar photo

Priya Parmar

प्रिया परमार, WordWala.com की लेखिका, तीन साल के अनुभव के साथ टेक, हेल्थ, स्पोर्ट्स, सरकारी योजनाएं, करियर और ब्रेकिंग न्यूज़ की जानकारी देती हैं। प्रिया की कोशिश रहती है कि पाठकों को हर खबर सटीक और आसान भाषा में मिले, ताकि वे हर अपडेट से जुड़े रहें।

Latest Stories

Leave a Comment