Delhi Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से दहशत फैल गई। रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में था। भूकंप के झटकों से घरों की दीवारें, खिड़कियां और बेड तक हिलने लगे, जिससे लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए।
सुबह-सुबह हिली धरती
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, सोमवार सुबह 5:36 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र दिल्ली के धौला कुआं के पास था। इसकी गहराई महज 5 किलोमीटर थी, जिससे झटके काफी तेज महसूस हुए। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में भूकंप का असर देखा गया। हालांकि, किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है।
भूकंप के दौरान कुछ लोगों ने जमीन के अंदर से तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनी। विशेषज्ञों का कहना है कि उथले भूकंप के दौरान सतह के करीब ज्यादा ऊर्जा निकलने के कारण कंपन के साथ तेज आवाज भी सुनाई दे सकती है।
ये भी पढ़ें : New Delhi stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: कुंभ यात्रा में अव्यवस्था से 18 की मौत, दर्जनों घायल
सुरक्षा को लेकर सरकार अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली सरकार ने लोगों से शांत रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं। किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करें।”
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी भूकंप को लेकर चिंता जताई और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।
भूकंप के दौरान क्या करें?
- मजबूत फर्नीचर या टेबल के नीचे बैठें और सिर को हाथों से ढक लें।
- हाई-राइज़ बिल्डिंग में हैं तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों से बाहर निकलें।
- बिल्डिंग, बिजली के खंभों, पेड़ों और पुलों से दूर रहें।
- वाहन चला रहे हैं तो सड़क किनारे किसी खुले स्थान पर वाहन रोक लें और अंदर ही रहें।
दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जिससे यह क्षेत्र मध्यम से बड़े भूकंपों के लिए संवेदनशील बना रहता है। विशेषज्ञों के अनुसार, भविष्य में भी ऐसे झटके महसूस किए जा सकते हैं।