NRRMS Recruitment 2024 : राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) ने कई पदों पर आवेदन मांगे है जिसमें जिला परियोजना अधिकारी, तकनीकी सहायक, डाटा प्रबंधक ,मल्टी टास्किंग अधिकारी जैसे कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं,
NRRMS भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार इसकी आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर 2024 को शुरू हो गई है और उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 28 नवंबर रखी गई है। और उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सारी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
रिक्त पद
NRRMS भर्ती में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिसमें उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के लिए आवेदन निकाले गए हैं जिसमें उड़ीसा में 2300 और छत्तीसगढ़ में 2272 रिक्त पद निकाले गए हैं।
पद | छत्तीसगढ़ | ओडिशा |
कंप्यूटर ऑपरेटर | 410 | 366 |
सूत्रधारों | 361 | 309 |
एमआईएस सहायक | 292 | 302 |
डाटा प्रबंधक | 146 | 314 |
लेखा अधिकारी | 67 | 61 |
तकनीकी सहायक | 116 | 105 |
जिला परियोजना अधिकारी | 33 | 30 |
एमआईएस प्रबंधक | 187 | 196 |
मल्टी-टास्किंग अधिकारी | 285 | 276 |
क्षेत्र समन्वयक | 375 | 341 |
कुल | 2300 | 2272 |
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री होना जरूरी हैऔर साथ में वर्क एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।
आयुसीमा
NRRMS की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 43 वर्ष के बीच होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान करें जिसके अंतर्गत एमओबीसी/ ओबीसी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹350 और एसटी/ एससी और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए ₹250 आवेदन शुल्क और वैलिड बीपीए सर्टिफिकेट होल्डर के लिए ₹250 आवेदन शुल्क रखा गया है।
वेतन
इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए वेतन पद के अनुसार रखा गया है जिसके अंतर्गत वेतन 21,250 – 35,760 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों को दो चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें पहले चयन में लिखित परीक्षा ली जाएगी फिर लिखित परीक्षा के बाद कंप्यूटर दक्षता परीक्षा (प्रैक्टिकल) द्वारा किया जाएगा उम्मीदवार इन दोनों चयन प्रक्रिया में सफल होते हैं तो उन्हें यह नौकरी प्राप्त होगी ।
एग्जाम पैटर्न
इस भर्ती परीक्षा में एग्जाम पैटर्न रखा गया है जिसमें जनरल नॉलेज, जनरल इंग्लिश और क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से 150 अंक रखे जाएंगे और कंप्यूटर नॉलेज से 50 और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और कंप्यूटर टेस्ट 50 अंक का होगा ।
NRRMS में ऐसे करें आवेदन
जो भी इच्छुक या योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nrrmsvacancy.in/index2.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिक्वायरमेंट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को भरें फिर अपने वर्ग को ध्यान में रखकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें फिर जो भी जानकारी मांगी गई है
उसे भरकर अपने फार्म को जमा करते हुए उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें और इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।