अगर आप 8वीं पास है और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए आया है एक बेहतर मौक़ा “कुशल भारत कौशल भारत स्कीम” के तहत 850 पदों पर meter reader की भर्तियां निकली है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं और इस पद के लिए कोई Exam भी नहीं देना होगा और ना ही इसमें कोई आवेदन शुल्क देना होगा बस फार्म भरिए और हो जाइए फ्री तो आइए जानते हैं इस नौकरी के लिए A to Z सारी जानकारी,
इस आर्टिकल में आवेदन की तारीख़ से लेकर आयु, शिक्षा और एप्लाई करने का तरीका जानें
आवेदन की तारीख क्या है ?
आवेदन करने की तारीख़ 13 सितंबर से शुरू हो चुकी है जिसके लिए आपको www.apprenticeshipindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपको Notification भी मिल जाएगा |
उम्र कितनी होनी चाहिए ? ( Age Criteria)
इस नौकरी के लिए आपकी उम्र 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए लेकिन फॉर्म भरने से पहले Official Website पर दिए गए नोटिफिकेशन में आयु सीमा को विस्तार से अवश्य पढ़ें. इसके अलावा राज्य स्तर पर दी जाने वाली आयु सीमा की छूट को इस पद के लिए भी लागू किया गया है|
शिक्षा कितनी होनी चाहिए? (what is Education Qualification ?)
850 पदों पर निकली Meter Readerकी नौकरी के लिए अभ्यर्थी के पास 8वीं का certificate होना चाहिए और जिस स्कूल से 8वीं पास की है उसी विघालय का मान्यता प्राप्त अवश्य होना चाहिए |
आवदेन शुल्क कितना है ? (What is fee ?)
Meter Reader की 850 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए अभ्यर्थी SC, ST ,OBC और Gen के सभी लोगो के लिए आवेदन शुल्क शून्य हैं…मतलब चाहे महिला हो या पुरुष किसी को भी शुल्क नहीं लगेगा साथ ही….केवल आपका आठवीं पास होना ज़रूरी है एवं Notification के अनुसार आपकी आयु मानकों के हिसाब से सही होनी चाहिए |
जानें क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स ? (Documents ? )
इस पद के लिए जो दस्तावेज आपसे मांगे गए हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई है-
आवेदक का Aadhar Card
- 8th क्लास का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- Passport साइज फोटो
- Email Id
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नं
क्या देनी होगी लिखित परीक्षा ? (what is selection process ?)
परीक्षा के बाद हर अभ्यर्थी के ऊपर Exam फीयर होता है लेकिन इस पद के लिए आपको लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बस आपका केवल साक्षात्कार होगा और Merit लिस्ट के आधार पर ये Job मिलेगी |
कैसे करेंगे आवेदन? ( How to Apply )
Electricity Meter Reader Vacancy के पद के लिए आपको online मोड पर एक form भरना होगा इसके लिए आपको नीचे दी गई Website पर जाना होगा इस साइट के Homepage पर आपको Electricity Meter Reader Vacancy 2024 ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना होगा जिसके बाद ठीक तरह से पूरे फॉर्म को पढ़ें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को Scan करके फॉर्म भर दें जिसके बाद आपको एक Recipte मिलेगी जिसे आप संभाल कर रख लें |
और इस तरह आपका Electricity Meter Reader Vacancy 2024 का फॉर्म भर गया |